in

अभिरा की शादी से पहले ‘ननद’ ने छोड़ दिया शो, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है महाट्विस्ट Latest Entertainment News

अभिरा की शादी से पहले ‘ननद’ ने छोड़ दिया शो, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है महाट्विस्ट Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में चारु का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सलोनी संधू अब इसका हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करके शो छोड़ने की जानकारी फैंस …और पढ़ें

पोद्दार हाउस में एक बार फिर बदलेंगे रिश्ते. (फोटो साभार: Instagram@salonisandhu95)

हाइलाइट्स

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है महाट्विस्ट
  • पोद्दार हाउस में फूटेगी सबकी रुलाई.
  • अरमान-अभिरा पर टूटेगा दुखों का पहाड़
नई दिल्ली: सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अभिरा और अंशुमन की शादी की तैयारियों के बीच अरमान बेचैन है. वे अभिरा से खुद को दूर जाते हुए देखना नहीं चाहते, लेकिन वह मजबूर हैं. कहानी के बीच जबरदस्त ट्विस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, शो में चारु की मौत हो गई है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस सलोनी संधू को शो छोड़ना पड़ रहा है. उन्होंने शो में अपने साथियों का आभार जताते हुए जज्बात बयां किए.

सलोनी संधू ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए इमोशनल पोस्ट पर लिखा, ‘अलविदा कहना आसान नहीं, लेकिन हर एक यात्रा का अंत होता है. चारु का रोल निभाना, मेरी जिदंगी का खूबसूरत दौर में से एक रहा है. अपने खुद को इसमें झोंक दिया और बदले में मुझे खूब प्यार, खूबसूरत यादें मिलीं. मुझ पर भरोसा करने और मुझे यह रोल देने के लिए टीम का आभार.’ चारु के गुजरने के बाद शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं. पोद्दार हाउस में रिश्तों के समीकरण कैसे बदलेंगे, यह सोचकर दर्शक भी रोमांचित हो रहे हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai charu, Saloni Sandhu quits Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Saloni Sandhu, charu quits Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,Yeh Rishta Kya Kehlata Hai news,charu,Yeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming twist,Yeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming episode,Yeh Rishta Kya Kehlata Hai aaj ka episode,Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 july written update
(फोटो साभार: Instagram@salonisandhu95)

सलोनी संधू ने शो के साथियों को अपने परिवार का हिस्सा बताया और उनके साथ बिताए अनमोल लम्हों को याद किया, जहां हंसी, मस्ती और खमोश नजरें बहुत कुछ बयां कर देती थीं. एक्ट्रेस ने फिर फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘मेरी ताकत, मेरे दर्शक हैं. चारु को दिल में बसाने के लिए शुक्रिया.’ उन्होंने तमाम फैनपेज का आभार जताया, जो उनके किरदार पर हर दिन कुछ-न-कुछ पोस्ट करते थे. उनकी छोटी-छोटी कोशिशों ने चारु के रोल में सलोनी संधू को मशहूर बनाया. ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में चारु की जोड़ी अभीर के साथ काफी पसंद की गई. शो में दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन वे जीवनसाथी नहीं बन पाए.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से एक और स्टार की विदाई, पोद्दार हाउस में हाहाकार

[ad_2]
अभिरा की शादी से पहले ‘ननद’ ने छोड़ दिया शो, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है महाट्विस्ट

हरियाणवी सिंगर पर सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में फायरिंग:  फाजिलपुरिया का कार से पीछा किया; यूट्यूबर एल्विश के दोस्त, लोकसभा चुनाव लड़ चुके – gurugram News Latest Entertainment News

हरियाणवी सिंगर पर सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में फायरिंग: फाजिलपुरिया का कार से पीछा किया; यूट्यूबर एल्विश के दोस्त, लोकसभा चुनाव लड़ चुके – gurugram News Latest Entertainment News

क्या सेम ब्लड ग्रुप वाले कपल को आती है बच्चा पैदा करने में दिक्कत? Health Updates

क्या सेम ब्लड ग्रुप वाले कपल को आती है बच्चा पैदा करने में दिक्कत? Health Updates