in

अभिनव शुक्ला को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी, रुबीना दिलैक ने किया रिएक्ट Latest Entertainment News

अभिनव शुक्ला को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी, रुबीना दिलैक ने किया रिएक्ट Latest Entertainment News

[ad_1]

Rubina Dilaik On Abhinav Shukla Death Threat: रुबीना दिलैक के पति और टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला को कथित तौर पर एक सोशल मीडिया यूजर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस यूजर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया है. अभिनव ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें और उनके परिवार और गार्ड्स को जान से माने की धमकी दी गई है.

 यह धमकी शो ‘बैटलग्राउंड’ में अभिनव की पत्नी और अभिनेत्री रुबीना दिलैक और आसिम रियाज़ के बीच हुई बहस के बाद दी गई है. एपिसोड टेलीकास्ट होने के तुरंत बाद, शुक्ला को कथित तौर पर ऑनलाइन निशाना बनाया गया, जिसमें धमकी में सलमान खान के घर पर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना का भी जिक्र किया गया है.

अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी
अभिनव शुक्ला द्वारा अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट और वीडियो के अनुसार, एक्टर को अंकुश गुप्ता नाम की एक प्रोफाइल से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. मैसेज में लिखा गया है, “”मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं. मुझे तेरा एड्रेस पता है, आ जाऊं क्या गोली मराने के लिए जैसे सलमान खान के घर पर आकर गोली मारी थी वैसे ही तेरे घर आकर एके-47 से गोली मारूंगा.”

इसमें आगे लिखा था, “इसे अपनी आखिरी वॉर्निंग समझो. आसिम के बारे में कुछ भी कहा, और तुम्हारा नाम लिस्ट में चला जाएगा. लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ खड़े हैं.” वहीं अभिनव शुक्ला ने जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजने वाले के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो भी शेयर किया है और बताया कि वह व्यक्ति चंडीगढ़ का लग रहा है.

 

अभिनव ने पुलिस से लगाई गुहार
अपने पोस्ट में पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए, अभिनेता ने अपने कैप्शन में लिखा है, “ डीजीपी पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ पुलिया, ये व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली का लगता है. प्लीज फौरन और सख्त कार्रवाई करें. अगर कोई इस शख्स की पहचान कर सकता है, तो प्लीज उन्हें रिपोर्ट करें.”

अभिनव को मिली धमकी पर रुबीना ने किया रिएक्ट
वहीं रुबीना दिलैक ने भी अब अपने पति को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर रिएक्शन दिया है. आसिम के फैन के धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे पेशंस की परीक्षा मत लो.”

ये भी पढ़ें:-Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ या ‘केसरी 2’ कौन किस पर पड़ रही भारी? किसने की संडे को ज्यादा कमाई, जानें- कलेक्शन

#

 



[ad_2]
अभिनव शुक्ला को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी, रुबीना दिलैक ने किया रिएक्ट

#
चंडीगढ़ निगम की हालत: केंद्र से 200 करोड़ भी आ जाए तो भी दूर नहीं होगी कंगाली…150 करोड़ की देनदारी सिर पर Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ निगम की हालत: केंद्र से 200 करोड़ भी आ जाए तो भी दूर नहीं होगी कंगाली…150 करोड़ की देनदारी सिर पर Chandigarh News Updates

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में कौन शाकाहारी कौन मांसाहारी, देखिए पूरी लिस्ट Today Sports News

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में कौन शाकाहारी कौन मांसाहारी, देखिए पूरी लिस्ट Today Sports News