in

अब 10 मिनट के अंदर शाओमी स्मार्ट एलईडी टीवी की डिलीवरी शुरू करेगा Blinkit Business News & Hub

अब 10 मिनट के अंदर शाओमी स्मार्ट एलईडी टीवी की डिलीवरी शुरू करेगा Blinkit Business News & Hub

[ad_1]

Blinkit: क्विक कॉमर्स सेक्टर में ब्लिंकिट अपना दायरा लगातार बढ़ाता ही जा रहा है. स्मार्टफोन के बाद अब ब्लिंकिट शाओमी स्मार्ट एलईडी टीवी की डिलीवरी भी शुरू करने जा रहा है. इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों से की जाएगी. 

शाओमी का स्मार्ट टीवी डिलीवर करेगा ब्लिंकिट

कंपनी के फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने बुधवार को जानकारी दी कि आगे चलकर इस सर्विस के तहत कई और भी ब्रांड्स के टेलीविजन जोड़े जाएंगे. अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर उन्होंने बताया कि ब्लिंकिट अब 43 इंच और 32 इंच के साइज का शाओमी स्मार्ट एलईडी टीवी डिलीवर करेगा. 

कई और भी ब्रांड्स के टीवी किए जाएंगे शामिल

अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा, ”अब आप Blinkit के जरिए मिनटों में टीवी मंगा सकते हैं. हमने हाल ही में दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में Xiaomi Smart LED TV (43″ और 32″) को लॉन्च किया है. इनकी डिलीवरी हमारे लार्ज ऑर्डर डिलीवरी फ्लीट के तहत की जाएगी. टीवी का इंस्टॉलेशन ब्रांड की तरफ से किया जाएगा. जल्द ही और भी कई ब्रांड के टीवी आने वाले हैं.” 

इलेक्ट्रॉनिक्स रेंज में ब्लिंकिट का बढ़ता दायरा

ब्लिंकिट ने अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस का विस्तार दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ इलाकों में फोन डिलीवर करने के लिए शाओमी और नोकिया के साथ पार्टनरशिप का ऐलान करने के बाद किया. बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में ब्लिंकिट ने अपना दायरा पिछले महीने की शुरुआत में बढ़ाया. कंपनी के सीईओ ने एक्स पर लिखा था, ”अब आप 10 मिनट में लैपटॉप, मॉनिटर, प्रिंटर और भी कई सारी चीजें पा सकते हैं! हम अधिक इस्तेमाल में आने वाले चीजों को कवर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स रेंज में अपना दायरा बढ़ा रहे हैं और इस कैटेगरी में कई बड़े ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है.” 

ये भी पढ़ें:

सस्ता हुआ खाने-पीने का सामान, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई; फरवरी में कैसा रहेगा हाल?



[ad_2]
अब 10 मिनट के अंदर शाओमी स्मार्ट एलईडी टीवी की डिलीवरी शुरू करेगा Blinkit

एंग्ज़ायटी जैसी गंभीर बीमारी झेल चुकी हैं कृति सेनन, जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates

एंग्ज़ायटी जैसी गंभीर बीमारी झेल चुकी हैं कृति सेनन, जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates

Gill leads the way with a sublime century as India routs England in the third ODI Today Sports News

Gill leads the way with a sublime century as India routs England in the third ODI Today Sports News