Harmanpreet Kaur Reaction: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 58 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रनों पर सिमट गई. वहीं, इस करारी हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय टीम से कहां चूक हो गई? इसके अलावा आने वाले मैचों में कहां सुधार की गुंजाईश है?
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन आगामी मैचों में हम अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करेंगे. हम देखेंगे कि कि किस-किस जगह सुधार की गुंजाईश है. अब हमारे लिए सारे मुकाबले अहम है, हमें अपना बेस्ट देना होगा. उन्होंने कहा कि हमने मौके जरूर बनाए, ऐसा नहीं है कि मौके नहीं बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड ने बेहतरीन क्रिकेट खेला. आज न्यूजीलैंड की टीम हमारी टीम से बेहतर थी, इस बात में कोई दो राय नहीं. यह ऐसा स्टेज है जहां आप गलती नहीं कर सकते, आपसे गलती की उम्मीद नहीं होती है.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि हमने कई बार 160-170 रनों का लक्ष्य हासिल किया है, लेकिन इस पिच पर 10-15 रन विपक्षी टीम ने अधिक बनाए. हालांकि, एक वक्त ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम 180 रनों का स्कोर बनाएगी. उन्होंने कहा कि हम जिस तरह की शुरूआत चाहते थे, निश्चित तौर पर वैसी नहीं मिली, लेकिन आगामी मैचों में हम अपना बेस्ट देंगे. बताते चलें कि अब भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 6 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेरी लाइफ… भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया!
एमएस धोनी की CSK या रोहित शर्मा की MI, जानें कौन है IPL की ‘फेवरेट’ टीम? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा!
अब हमारे लिए… न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?