in

अब सुनो मत, पढ़ो! WhatsApp में ऑन करें ये फीचर, आलसी लिस्नर्स के लिए साबित होगा मसीहा Today Tech News

अब सुनो मत, पढ़ो! WhatsApp में ऑन करें ये फीचर, आलसी लिस्नर्स के लिए साबित होगा मसीहा Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp Voice Transcription: कुछ वॉइस नोट्स काम के होते हैं लेकिन कुछ ऐसे लगते हैं जैसे कोई आपको बंधक बनाकर अपनी पूरी कहानी सुना रहा हो. आप सोचते हैं कि बस एक छोटा-सा अपडेट मिलेगा लेकिन प्ले करते ही पांच मिनट का भाषण शुरू हो जाता है जो एक लाइन में भी खत्म हो सकता था. ऐसे में WhatsApp का वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर गेम चेंजर साबित हो सकता है. ये फीचर उन लोगों के लिए खास है जो ऑडियो सुनने के झंझट से बचना चाहते हैं और सीधा टेक्स्ट में बात समझना चाहते हैं.

वॉइस ट्रांसक्रिप्शन क्या होता है?

आसान भाषा में समझें तो यह फीचर वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदल देता है. अब न तो बार-बार रिप्ले करना पड़ेगा न हेडफोन की जरूरत और न ही यह समझने की कोशिश करनी पड़ेगी कि सामने वाले ने “डिनर एट एट” कहा या “अनॉइंग डिबेट”. यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. अगर आपके फोन में यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो सबसे पहले यह जांचें कि आपका WhatsApp लेटेस्ट वर्जन पर है या नहीं. अगर फोन या OS बहुत पुराना है तो अब उसे बदलने का वक्त आ गया है.

WhatsApp में वॉइस ट्रांसक्रिप्शन ऑन कैसे करें?

इस आसान प्रक्रिया को फॉलो करें

  • सबसे पहले WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
  • अब WhatsApp खोलें.
  • Settings में जाएं.
  • Chats ऑप्शन चुनें.
  • यहां Voice Message Transcripts पर टैप करें.
  • अब ट्रांसक्रिप्शन को ऑन या ऑफ करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.

इसके बाद जब भी आपको किसी वॉइस मैसेज को पढ़ना हो उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें और फिर ‘Transcribe’ पर टैप करें. बस! अब ऑडियो टेक्स्ट में बदल जाएगा. इस तरह आप इस फीचर का आसानी से लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि व्हाट्सऐप कई समय से यूजर्स के लिए कई सारे अपडेट्स लेकर आ रहा है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो सके.

यह भी पढ़ें:

SIM Swap Fraud: एक चूक और नंबर से हाथ धो बैठेंगे, जानिए कैसे करें बचाव

[ad_2]
अब सुनो मत, पढ़ो! WhatsApp में ऑन करें ये फीचर, आलसी लिस्नर्स के लिए साबित होगा मसीहा

Rewari News: छह दिन शेष, कॉलेजों में अबतक आए 40 प्रतिशत आवेदन  Latest Haryana News

Rewari News: छह दिन शेष, कॉलेजों में अबतक आए 40 प्रतिशत आवेदन Latest Haryana News

IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट ने टेस्ट पर दिया बड़ा बयान, संन्यास वापस लेंगे किंग कोहली? Today Sports News

IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट ने टेस्ट पर दिया बड़ा बयान, संन्यास वापस लेंगे किंग कोहली? Today Sports News