in

अब वो समय चला गया जब…, कुलदीप का चयन ना होने पर भड़का दिग्गज; गौतम गंभीर पर उतारा गुस्सा Today Sports News

अब वो समय चला गया जब…, कुलदीप का चयन ना होने पर भड़का दिग्गज; गौतम गंभीर पर उतारा गुस्सा Today Sports News

[ad_1]

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 358 रनों में सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ दो विकेट खोकर 225 रन ठोक दिए. इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे थे. उनके सामने कोई भी गेंदबाज खतरनाक साबित नहीं हो रहा था. इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का चौथे टेस्ट में चयन न होने पर गौतम गंभीर समेत पूरे टीम मैनेजमेंट पर भड़क गए. अश्विन ने भारतीय टीम के सेलेक्शन स्ट्रैटजी पर सवाल उठाए.

अश्विन ने की कड़ी आलोचना

अश्विन ने भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भारत ने बल्लेबाजी में गहराई को ज्यादा तवज्जो दी, जिसकी वजह से शायद टीम अपना सबसे मजबूत प्लेइंग-11 मैदान पर नहीं उतार पाई.

अश्विन ने कहा, “अगर कोई मुझसे कहता कि पहले चार टेस्ट में कुलदीप यादव को कोई मौका नहीं मिलेगा, तो मैं बहुत हैरान होता. ये हमारी बल्लेबाजी को लेकर पागलपन है, 20-30 रन के लिए हम अपने गेंदबाजी विकल्प को कम कर देते हैं. अब वो दिन चल गए, जब इंग्लैंड में 20-30 रन का फायदा मिलता था. अगर आपका नंबर 7 या 8 खिलाड़ी 30-30 रन भी बना लेता है, तो कुल 60 रन बनते हैं. पहले ये 60 रन फायदेमंद होते थे. क्योंकि पिच गेंदबाजों की मदद करती थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. अब 2-3 विकेट निकालना ज्यादा जरुरी है, उन 30-40 रनों से.”

अश्विन ने आगे कहा, “मैं यह नहीं कह रहा कि अगर कुलदीप खेल रहे होते तो वो 5 विकेट ले लेते, लेकिन यह बल्लेबाज के दिमाग से खेलता है. भारत में पिछले साल इसी तरह के विकेट थे. सपाट पिच, जिनपर ढेर सारे रन बने, लेकिन कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी. इनमें से कई लोग उन्हें नहीं चुनते, और यह एक बड़ा मौका था. वह कम से कम एक विकेट लेते, शायद 40 रन देते, लेकिन पहले विकेट की साझेदारी को तोड़ देते. मुझे लगता है कि भारत को दूसरे दिन कुलदीप यादव जैसे किसी का कमी खल रही थी.”

यह भी पढ़ें- यश दयाल के खिलाफ दूसरी FIR, अब नाबालिग के साथ रेप का आरोप; पुलिस ने दिया चौंकाने वाला स्टेटमेंट

[ad_2]
अब वो समय चला गया जब…, कुलदीप का चयन ना होने पर भड़का दिग्गज; गौतम गंभीर पर उतारा गुस्सा

Zelenskyy says Russian negotiators have ‘begun to discuss’ possible Putin meeting Today World News

Zelenskyy says Russian negotiators have ‘begun to discuss’ possible Putin meeting Today World News

रसोई में रखे इस मसाले से हर्षवर्धन राणे को मिली फिट बॉडी, जानें आप कैसे हो सकते हैं स्लिम? Health Updates

रसोई में रखे इस मसाले से हर्षवर्धन राणे को मिली फिट बॉडी, जानें आप कैसे हो सकते हैं स्लिम? Health Updates