in

अब लैपटॉप पर भी आ गया WhatsApp का यह फीचर, चैटिंग का बढ़ेगा मजा, प्राइवेसी की चिंता होगी दूर Today Tech News

अब लैपटॉप पर भी आ गया WhatsApp का यह फीचर, चैटिंग का बढ़ेगा मजा, प्राइवेसी की चिंता होगी दूर Today Tech News

[ad_1]

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नियमित तौर पर नए फीचर्स लाती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और फीचर का ऐलान किया है. यह मोबाइल यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध था और अब इसे लिंक्ड डिवाइस पर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. यानी अब लैपटॉप आदि पर भी यह फीचर काम करेगा. यह चैटिंग का मजा बढ़ाने के साथ-साथ प्राइवेसी की चिंता को भी दूर करेगा. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

लिंक्ड डिवाइस पर मिलेगा व्यू वन्स फीचर

कुछ महीने पहले WhatsApp ने व्यू वन्स फीचर पेश किया था. अगर कोई यूजर चाहता है कि उसकी भेजी फोटो, वीडियो या ऑडियो आदि फाइल्स केवल एक बार ही रिसीवर को दिखे तो उसके पास व्यू वन्स सेट करने का ऑप्शन होता है. अब तक यह फीचर केवल मोबाइल यूजर्स के लिए था. यूजर्स लिंक्ड डिवाइस से व्यू वन्स मैसेज भेज भी सकते थे, लेकिन उन्हें चैट में आए व्यू वन्स को लिंक्ड डिवाइस पर एक्सेस करने का अनुमति नहीं थी. अब कंपनी ने इसे बदलते हुए लिंक्ड डिवाइस पर व्यू वन्स मैसेज देखने वाला फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है.

बीटा यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध

मेटा के मालिकाना हक वाली कंपनी फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर रही है. यहां से मिले फीडबैक के बाद फीचर में जरूरी बदलाव के साथ इसे अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा.

भारत में है WhatsApp के सबसे ज्यादा यूजर्स

दुनियाभर में WhatsApp के लिए भारत सबसे बड़ी मार्केट है. यहां कंपनी के सबसे ज्यादा 53.5 करोड़ यूजर्स हैं. वैश्विक यूजर्स की तुलना में भारतीय यूजर्स WhatsApp पर अधिक समय व्यतीत करते हैं. भारत के बाद ब्राजील और अमेरिका में कंपनी के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं.

ये भी पढ़ें-

UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज से नहीं हो पाएंगे ऐसे ट्रांजेक्शन, बदल गया है नियम

[ad_2]
अब लैपटॉप पर भी आ गया WhatsApp का यह फीचर, चैटिंग का बढ़ेगा मजा, प्राइवेसी की चिंता होगी दूर

Venezuela frees 6 Americans after meeting between President Maduro and Trump’s envoy Today World News

Venezuela frees 6 Americans after meeting between President Maduro and Trump’s envoy Today World News

Rohtak News: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी  Latest Haryana News

Rohtak News: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी Latest Haryana News