[ad_1]
Last Updated:
Faridabad latest News: फरीदाबाद से अयोध्या का सफर अब आसान हो गया है. हरियाणा रोडवेज ने एनआईटी मंगल सेन से रोजाना 4 बजे सीधी बस सेवा शुरू की है.
फरीदाबाद: कहते हैं जिसके मन में राम, उसके लिए रास्ते खुद बन जाते हैं. अब फरीदाबाद के श्रद्धालुओं के लिए राम नगरी अयोध्या तक का सफर आसान हो गया है. हरियाणा रोडवेज विभाग ने फरीदाबाद जिले के एनआईटी मंगल सेन बस अड्डा से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है. यह बस रोजाना सायं 4 बजे फरीदाबाद से रवाना होगी और बल्लभगढ़, पलवल, आगरा, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. 653 किलोमीटर का यह सफर लगभग 12 घंटे में तय किया जाएगा.
Local18 से बातचीत में बल्लभगढ़ बस स्टैंड के डीआई नरेंद्री राणा ने बताया कि दिवाली के मौके पर यह नई बस सेवा शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि अगर सवारियों की संख्या ठीक रही तो यह बस आगे भी नियमित रूप से चलती रहेगी वरना फिलहाल इसे त्योहार के सीजन के लिए ही चलाया गया है. यह बस नॉन-एसी है और बिल्कुल नई गाड़ी है. बल्लभगढ़ से अयोध्या का किराया 983 रुपए और लखनऊ तक का किराया 745 रुपए तय किया गया है.
क्या रहेगा रूट
बस का रूट कुछ इस तरह रहेगा…शाम 4 बजे बस एनआईटी मंगल सेन बस अड्डा से चलेगी और करीब 5 बजे बल्लभगढ़ पहुंचेगी. वहां से होते हुए बस सुबह 5 बजे तक अयोध्या पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में यह बस शाम 5 बजे अयोध्या से रवाना होकर सुबह 5 बजे बल्लभगढ़ पहुंचेगी यानी 12 घंटे में यह यात्रा पूरी होगी.
इन्हें मिलेगी छूट
डीआई राणा ने बताया कि सरकार की सभी रियायतें इस बस पर लागू रहेंगी. तीन से 12 साल तक के बच्चों को आधा किराया देना होगा, जबकि 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भी आधे किराए की छूट मिलेगी. सीट बुकिंग बस में ही की जाएगी.
राम की नगरी अब दूर नहीं
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह खबर किसी सौगात से कम नहीं है. दिवाली के मौके पर जब पूरा देश भगवान राम के स्वागत की तैयारी में जुटा है तब फरीदाबाद से अयोध्या की यह सीधी बस सेवा लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आई है. अब फरीदाबाद के लोग भी कह सकते हैं…राम नगरी अब दूर नहीं एक सफर की बात है.
[ad_2]

