in

अब यूट्यूब पर कमाने के लिए व्यूज़ की जरूरत नहीं, इन चार तरीकों से भी छाप सकते हैं लाखों रुपये Today Tech News

अब यूट्यूब पर कमाने के लिए व्यूज़ की जरूरत नहीं, इन चार तरीकों से भी छाप सकते हैं लाखों रुपये Today Tech News

[ad_1]

अब YouTube सिर्फ एक वीडियो प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि ये कमाई का शानदार जरिया भी बन गया है. पहले जहां लोग सोचते थे कि सिर्फ वीडियो पर ज़्यादा व्यूज आएंगे तभी पैसे मिलेंगे, अब वो सोच पीछे छूट चुकी है. आज YouTube पर कमाने के लिए और भी तरीके हैं, जिनसे लोग हर महीने हजारों-लाखों कमा रहे हैं और वो भी बिना करोड़ों व्यूज के!

तो चलिए जानते हैं वो चार स्मार्ट तरीके जिनसे आप भी शुरू कर सकते हैं YouTube से पैसा बनाना.

1. ऐड्स नहीं, अब पार्टनरशिप से होगी कमाई की शुरुआत

जब आपका यूट्यूब चैनल थोड़ा बढ़ जाता है मतलब 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा हो जाता है तब आप YouTube पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं. इसके बाद YouTube आपके वीडियो पर विज्ञापन चलाता है और उसी से आपको कमाई मिलती है. यह कमाई हर व्यू पर नहीं, बल्कि ऐड पर क्लिक और व्यू के हिसाब से होती है.

2. ब्रांड प्रमोशन

अगर आपका कंटेंट दमदार है और ऑडियंस वफादार है, तो बड़े ब्रांड खुद आपसे संपर्क करेंगे. वे चाहेंगे कि आप उनके प्रोडक्ट्स का वीडियो में ज़िक्र करें. इसे कहते हैं Sponsorship या ब्रांड डील. इसके बदले वे आपको सीधी पेमेंट देते हैं और हां, इसके लिए लाखों फॉलोअर्स होना जरूरी नहीं, एक छोटा लेकिन एक्टिव ऑडियंस बेस भी काफी है.

3. लिंक शेयर करो, कमीशन कमाओ!

अगर आपने कभी सोचा है कि वीडियो बनाकर शॉपिंग वेबसाइट्स से भी पैसा कमाया जा सकता है, तो जवाब है, हां! Affiliate Marketing के जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं. जब लोग उस लिंक से कुछ खरीदते हैं, तो आपको उस पर कमीशन मिलता है. ये तरीका खासकर तब काम आता है जब आप टेक, फैशन, ब्यूटी या रिव्यू टाइप कंटेंट बनाते हैं.

4. खुद का सामान बेचो, खुद ही ब्रांड बनो

आपके पास अगर कोई डिजिटल प्रोडक्ट (जैसे ई-बुक, ऑनलाइन कोर्स) या फिज़िकल प्रोडक्ट (जैसे टी-शर्ट, गिफ्ट आइटम्स) है, तो उसे अपने चैनल के ज़रिए प्रमोट कर सकते हैं. जब ऑडियंस आपसे जुड़ती है, तो वो आपकी बनाई चीजों में दिलचस्पी भी दिखाती है. इससे आपकी अपनी एक ब्रांड वैल्यू बनती है और कमाई का नया रास्ता खुलता है.

 

[ad_2]
अब यूट्यूब पर कमाने के लिए व्यूज़ की जरूरत नहीं, इन चार तरीकों से भी छाप सकते हैं लाखों रुपये

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने लंदन में भारतीय प्रदर्शनकारियों को धमकाया:  गला रेतने का एक्शन किया, एयरफोर्स ग्रुप कैप्टन अभिनंदन की तस्वीर दिखाई Today World News

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने लंदन में भारतीय प्रदर्शनकारियों को धमकाया: गला रेतने का एक्शन किया, एयरफोर्स ग्रुप कैप्टन अभिनंदन की तस्वीर दिखाई Today World News

मोटोरोला एज 60 प्रो स्मार्टफोन 30 अप्रैल को लॉन्च होगा:  इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर; एक्सपेस्टेड प्राइस- ₹60 हजार Today Tech News

मोटोरोला एज 60 प्रो स्मार्टफोन 30 अप्रैल को लॉन्च होगा: इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर; एक्सपेस्टेड प्राइस- ₹60 हजार Today Tech News