in

अब बीपी मापने के लिए नहीं होगी हाथों की जरूरत, शरीर का यह अंग आएगा काम Health Updates

अब बीपी मापने के लिए नहीं होगी हाथों की जरूरत, शरीर का यह अंग आएगा काम Health Updates

[ad_1]


BP Monitoring through Ankle: दुनियाभर में हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन से जूझ रहे 100 करोड़ लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब ब्लड प्रेशर मापने का नया और आसान तरीका मिल गया है. दरअसल, अब टखने की मदद से आपका बीपी चेक किया जा सकता है. यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा, जिनके हाथ से ब्लड प्रेशर मापना मुश्किल होता है. बता दें कि वैज्ञानिकों ने नई तकनीक डिवेलप की है, जो जो न सिर्फ सटीक है, बल्कि हार्ट, दिमाग और किडनी की बीमारियों से बचाने में भी मदद कर सकती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

क्या कहती है नई रिसर्च?

यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर मेडिकल स्कूल के वैज्ञानिकों ने 33 हजार से ज्यादा लोगों पर स्टडी करके नई तकनीक डिवेलप की है. इस रिसर्च में पाया गया कि टखने से ब्लड प्रेशर मापा जाता है तो हाथ की रीडिंग की तुलना में ज्यादा सटीक डिटेल मिलती है. इस तकनीक को ज्यादा आसान बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन कैलकुलेटर भी बनाया है, जो टखने की रीडिंग को समझने में डॉक्टरों और मरीजों की मदद करता है. इस कैलकुलेटर से टखने के ब्लड प्रेशर को पढ़कर हाथ के ब्लड प्रेशर का अनुमान लगाया जा सकता है. 

क्या कहते हैं रिसर्चर्स?

रिसर्च के हेड प्रोफेसर क्रिस क्लार्क के मुताबिक, यह नया तरीका करीब 2 पर्सेंट ज्यादा सटीक है. भले ही यह संख्या छोटी लगे, लेकिन जब बात 100 करोड़ लोगों की हो तो यह लाखों जिंदगियों को बचा सकता है. प्रोफेसर क्लार्क और उनकी टीम ने बताया कि दुनिया में हर तीसरे वयस्क को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है. अगर इसे वक्त पर कंट्रोल न किया जाए तो दिल का दौरा, स्ट्रोक और किडनी की बीमारियां जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

टखने से बीपी मापना क्यों खास?

आमतौर पर हम अपने बाजू पर कफ बांधकर ब्लड प्रेशर मापते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह तरीका मुश्किल होता है. दरअसल, अगर किसी के हाथ में चोट हो या स्ट्रोक की वजह से हाथ कमजोर हो तो टखने से बीपी मापना आसान और भरोसेमंद विकल्प हो सकता है. इस नई तकनीक में छोटा-सा डिवाइस टखने पर लगाया जाता है, जो धमनियों में खून के दबाव को मापता है. यह रीडिंग इतनी सटीक होती है कि डॉक्टरों को मरीज की सेहत का सही अंदाजा लगाने में मदद मिलती है.

किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?

यह तकनीक खासकर उन लोगों के लिए वरदान है, जो स्ट्रोक से गुजर चुके हैं. स्ट्रोक के बाद मरीजों को बार-बार स्ट्रोक का डर रहता है. टखने से बीपी मापकर न सिर्फ उनकी सेहत पर नजर रखी जा सकती है, बल्कि यह उनके मन को भी शांति देता है. इसके अलावा यह तकनीक बुजुर्गों, मोटापे से पीड़ित लोगों और उन मरीजों के लिए फायदेमंद है, जिनके लिए सामान्य बीपी मशीन काम नहीं करती.

ये भी पढ़ें: मेकअप हटाने बिना तो नहीं सो जाती हैं आप? चेहरे पर ऐसा होता है असर

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
अब बीपी मापने के लिए नहीं होगी हाथों की जरूरत, शरीर का यह अंग आएगा काम

सिर्फ 10 मिनट की वॉक से कंट्रोल होगा हाई यूरिक एसिड, एक्‍सपर्ट्स से जान‍िए आसान तरीका Health Updates

सिर्फ 10 मिनट की वॉक से कंट्रोल होगा हाई यूरिक एसिड, एक्‍सपर्ट्स से जान‍िए आसान तरीका Health Updates

Alaska Airlines resumes operations after IT outage grounded its flights for hours Today World News

Alaska Airlines resumes operations after IT outage grounded its flights for hours Today World News