in

‘अब बहुत हो चुका… वक्त आ गया है’, पहलगाम हमले पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, बोले- क्या वह भागकर जर्मनी चले गए Latest Entertainment News

‘अब बहुत हो चुका… वक्त आ गया है’, पहलगाम हमले पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा,  बोले- क्या वह भागकर जर्मनी चले गए Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

Pahalgam Terror Attack: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में पहलगाम हिंदू नरसंहार पर पाकिस्तान की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाया है.उन्होंने कहा कि हर कुछ दिन में ऐसे हमले होते ह…और पढ़ें

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

हाइलाइट्स

  • जावेद अख्तर ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया.
  • उन्होंने कहा, अब कड़ा जवाब देने का वक्त आ गया है.
  • पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई, देश में आक्रोश का माहौल.

नई दिल्ली. पहलगाम हिंदू नरसंहार के बाद देश में आक्रोश का माहौल है. भारत के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. भारत ने हाल में ही कड़े फैसले लिए थे और पड़ोसी मुल्क की हालत खराब कर दी. अब इस बीच बिलबिलाते हुए जावेद अख्तर का भी गुस्सा फूटा है. उनका कहना है कि अब बहुत चुका है, अब कड़ा जवाब देने का वक्त आ गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हिंदू नरसंहार ने देश की जनता को हिलाकर रख दिया है. पूर देश में आक्रोश का माहौल है. इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई. किसी घर से तो दो दो लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने तो पाकिस्तान को जम कर लताड़ा है.

पानी के बाद भारतीय गानों के लिए भी तरसेंगे पाकिस्तानी, बिलबिलाए शहबाज शरीफ अब चिंदी-चोरी पर उतरे

क्या वह भागकर जर्मनी चले गए
जावेद अख्तर ने भारत में आतंक के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘इस तरह के आतंकी हमलों के बाद देश का माहौल तो खराब होगा ही और तनाव भी बढ़ेगा.हर कुछ दिनों में ऐसे हादसे होते हैं, तो फिर चिंता और नाराजगी स्वाभाविक है. हमारी सीमा जर्मनी से तो लगती नहीं है. पाकिस्तान की सरकार कहती है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, क्या ये मान लेना आसान है कि आतंकी यहां आए, हमला किया और फिर कहीं और चले गए, वे भाग कर जर्मनी चले गया क्या, हमारी सीमा जर्मनी से तो लगती नहीं है. किसी को नहीं पता? क्या वाकई ये मुमकिन है? ये कहना कि उनका (पाकिस्तान) इससे कोई संबंध नहीं है, समझ से परे है.’

अपनी बात आगे रखते हुए गीतकार ने कह कि पाकिस्तान क्या कर रहा है? आखिर उन्हें ये सब करके क्या ही हासिल हो रहा है? निर्दोष सैलानियों पर गोलियां चला रहे हैं, इससे क्या मिलेगा? गीतकार ने अफसोस जताते हुए कहा, ‘ये पहली बार नहीं ऐसा अक्सर होता है कुछ दिन ये मामला सामने आता है और फिर लोग भूल जाते हैं. लेकिन, मुझे उम्मीद है कि इस बार सरकार इनका खात्मा करेगी और ठोस कदम उठाएगी और पाकिस्तान की सरकार को साफ तौर पर बता दिया जाएगा कि अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.अब बहुत हो चुका, अब वक्त आ गया है मुंहतोड़ जवाब देने का.’

बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तान के कई बड़े और जाने माने स्टार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगाने की मांग की है. कुछ बैन भी कर दिए गए हैं. इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, आयजा खान, इकरा अजीज जैसे एक्टर्स के इंस्टाग्राम रिस्ट्रिक्ट कर दिए गए थे.जावेद अख्तर से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे के दो पहलू हैं, लेकिन फिलहाल के लिए पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.’

homeentertainment

‘अब बहुत हो चुका… वक्त आ गया है’, पहलगाम हमले पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा

[ad_2]
‘अब बहुत हो चुका… वक्त आ गया है’, पहलगाम हमले पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, बोले- क्या वह भागकर जर्मनी चले गए

स्कोडा और फॉक्सवैगन ने 47,285 गाड़ियां वापस बुलाईं:  ​​​​​​​दोनों कंपनियों के 5 मॉडल्स के रियर सीट बेल्ट में डिफेक्ट, फ्री में पार्ट्स बदले जाएंगे Today Tech News

स्कोडा और फॉक्सवैगन ने 47,285 गाड़ियां वापस बुलाईं: ​​​​​​​दोनों कंपनियों के 5 मॉडल्स के रियर सीट बेल्ट में डिफेक्ट, फ्री में पार्ट्स बदले जाएंगे Today Tech News

Sudan’s paramilitary Rapid Support Forces shells presidential palace in Khartoum Today World News

Sudan’s paramilitary Rapid Support Forces shells presidential palace in Khartoum Today World News