in

अब बल्लभगढ़ अनाज मंडी में QR कोड से बनेगा गेट पास, यहां जानें क्या होगा फायदा Haryana News & Updates

अब बल्लभगढ़ अनाज मंडी में QR कोड से बनेगा गेट पास, यहां जानें क्या होगा फायदा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: बल्लभगढ़ अनाज मंडी में अब किसान क्यूआर कोड से गेट पास जनरेट कर सकेंगे, जिससे फर्जी खरीद-फरोख्त पर रोक लगेगी और हरियाणा के किसानों को लाभ मिलेगा. यह नई व्यवस्था 1 नवंबर से लागू हुई है और किसानों को इससे काफी सुविधा मिल रही है.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ अनाज मंडी में अब किसानों को गेट पास बनवाने के लिए लाइन में लगने या किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. मंडी में अब एक नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके तहत किसान अपने मोबाइल फोन से ही क्यूआर कोड वाला गेट पास जनरेट कर सकेंगे. इस व्यवस्था से जहां किसानों को सुविधा मिलेगी वहीं मंडी में बाहरी किसानों द्वारा फसल बेचने की समस्या पर भी रोक लगेगी. यह कदम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देश पर लागू किया गया है और इसका सीधा फायदा हरियाणा के पंजीकृत किसानों को मिलेगा.

मंडी में आने से पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

Local18 से बातचीत में बल्लभगढ़ अनाज मंडी के सचिव-सह-कार्यकारी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस समय मंडी में धान की खरीद चल रही है. सरकार ने तय किया है कि केवल वही किसान जिनका रजिस्ट्रेशन ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर है, वही अपनी फसल सरकारी खरीद में बेच सकेंगे. इसके लिए सरकार ने एक नया पोर्टल ई-खरीद शुरू किया है. किसान को मंडी आने से पहले इसी पोर्टल पर जाकर अपना गेट पास जनरेट करना होगा. जब किसान मंडी गेट पर पहुंचेगा तो वहां मौजूद गेटकीपर स्कैनर से उसके क्यूआर कोड को स्कैन करेगा जिससे उसका गेट पास तुरंत कट जाएगा और एंट्री दर्ज हो जाएगी.

क्या है उद्देश्य

इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस सिस्टम का उद्देश्य यही है कि कोई बाहरी राज्य का किसान बल्लभगढ़ अनाज मंडी में आकर अपनी फसल न बेच सके. इससे हरियाणा के किसानों की फसल को प्राथमिकता मिलेगी और उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह नई व्यवस्था 1 नवंबर से लागू हुई है और किसान इसे लेकर काफी खुश हैं. अब तक किसानों को गेट पास बनवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है.

उन्होंने कहा कि लगभग हर किसान के पास अब एंड्रॉयड मोबाइल फोन है, जिससे वे आसानी से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और गेट पास जनरेट कर सकते हैं. जिन किसानों के पास फोन नहीं होता, वे अपने बेटे या परिवार के किसी सदस्य के फोन से यह काम करवा लेते हैं. सचिव ने बताया कि कुछ मामलों में मंडी कर्मचारी भी किसानों की मदद करते हैं.

फर्जी खरीद-फरोख्त पर रोक लगेगी

नई व्यवस्था से मंडी में पारदर्शिता बढ़ेगी, फर्जी खरीद-फरोख्त पर रोक लगेगी और हरियाणा के असली किसानों को सरकारी खरीद में पूरा लाभ मिलेगा. बल्लभगढ़ अनाज मंडी प्रशासन का मानना है कि यह सिस्टम आने वाले दिनों में अन्य मंडियों में भी किसानों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा.

homeharyana

अब बल्लभगढ़ अनाज मंडी में QR कोड से बनेगा गेट पास, यहां जानें क्या होगा फायदा

[ad_2]

Turkiye issues genocide arrest warrant against Netanyahu Today World News

Turkiye issues genocide arrest warrant against Netanyahu Today World News

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तीसरे दौर की पीस टॉक फेल:  अफगान प्रवक्ता बोले- PAK का रवैया गैर-जिम्मेदाराना, हमला किया तो मुंहतोड़ जवाब ​​​​​​​देंगे Today World News

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तीसरे दौर की पीस टॉक फेल: अफगान प्रवक्ता बोले- PAK का रवैया गैर-जिम्मेदाराना, हमला किया तो मुंहतोड़ जवाब ​​​​​​​देंगे Today World News