in

अब पता लगा, ‘समय न होना’ क्या होता है इरफान खान Latest Entertainment News

[ad_1]

अभिनेता इरफान खान, जो साल 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे हैं, कहते हैं कि उन्हें सिर्फ लोगों की दुआएं चाहिए। उन्हें खुशी है कि उन्होंने ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी खुशनुमा फिल्म में काम किया

बात अभिनेता इरफान की हो रही हो, तो यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। साथ ही, वह हाल-फिलहाल के दौर में दर्शकों के सबसे चहेते अभिनेता भी हैं। साल 2018 में जब उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है, तो इंडस्ट्र्री सहित समाज के हर तबके में अफरा-तफरी मच गई। इरफान अपनी बीमारी का लगातार इलाज करवा रहे हैं। वह लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर भी रहे। अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के साथ वह एक बार फिर से दर्शकों से रूबरू हो रहे हैं।

अब आपकी सेहत कैसी है? आपका मिजाज कैसा है?
ईमानदारी से कहूं, तो अभी मैं कुछ कह नहीं सकता। मुझे सचमुच नहीं पता। कुछ दिन अच्छा महसूस करता हूं तो कुछ दिन बुरा। शोर से दूर जाने का मन करता है।

जब फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर मेसेज आया था, तो उसमें आपने इस बीमारी से अपनी लड़ाई की बात की। साथ ही, दूसरों के प्रति दया बरतने का भी सुझाव दिया। क्या इस बीमारी ने जिंदगी के प्रति आपका नजरिया बदला है?
बीमार होने से पहले मैं काफी व्यस्त रहा। इतना व्यस्त था कि मैं यह भी नहीं देख पाया कि कब मेरे बेटे बाबिल और आर्यन बड़े हो गए। मेरे पास हमेशा वक्त की कमी होती थी। अब मुझे पता लगा है कि ‘वक्त कम होना’ असल में क्या होता है। अब मुझे सिर्फ लोगों की दुआओं पर ही भरोसा है। मैं उन लोगों के प्रति शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की।

बॉलीवुड राउंड अपः पढ़ें बॉलीवुड की 10 बड़ी खबरें और गॉसिप

आपकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज होने वाली है। क्या आप इस बात को लेकर उत्साहित हैं? या फिर इसे लेकर आपके मन में किसी तरह की कोई घबराहट है कि लंबे समय से आपकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है? क्या आपने इलाज की पूरी प्रक्रिया के दौरान फिल्मी सेट्स की कमी महसूस की?
ईमानदारी से कहूं, तो मेरी सारी घबराहट इस बीमारी के उतार-चढ़ावों ने खत्म कर दी। मेरे मन में यह संतुष्टि है कि मैं इतनी खुशनुमा फिल्म का हिस्सा बना। मेरे मन में अब किसी तरह की घबराहट नहीं है। मैं सिर्फ खुश हूं, बस।

‘अंग्रेजी मीडियम’ के ट्रेलर के संदेश में आपने कहा था, ‘मेरा इंतजार करना’। भविष्य के बारे में आप क्या सोच रहे हैं? क्या आप आगे दूसरी फिल्में स्वीकार करने के बारे में सोच रहे हैं?
पता नहीं। भविष्य के बारे में कौन सोच सकता है? दो साल पहले मैं अपनी आगामी फिल्मों पर बात कर रहा था। पर, क्या हुआ!

[ad_2]
अब पता लगा, ‘समय न होना’ क्या होता है इरफान खान

को-स्टार्स को हिंदी सिखा रहे हैं पंकज त्रिपाठी, कहा- स्क्रिप्ट समझने में भाषा का अहम किरदार Latest Entertainment News

दस्तक देंगे नए फिल्म मेकर Latest Entertainment News