[ad_1]
अंबाला. अंबाला के लोगों को अपने परिचित का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए निगम ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि शमशान घाट में ही अब उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया जाएगा. इसके लिए अंबाला नगर निगम ने अंबाला स्थित सभी शमशान घाट के सदस्यों को ट्रेनिंग भी दी है. कई घंटे की इस प्रक्रिया को अब 10 मिनट में पूरा किया जाएगा.
अगर कोई व्यक्ति अपने परिचित का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने जाता है तो उसे शमशान घाट में बैठी हुई संस्था या फिर टीम के सदस्यों से मिलना होगा और मृत व्यक्ति का आधार कार्ड देना होगा. इसके बाद मात्र 10 मिनट के अंदर ही मृत्यु प्रमाण पत्र उन्हें मिल जाएगा. लोग चाहे तो वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से इस प्रमाण पत्र को ले सकेंगे. इस सुविधा से अब लोगों को काफी फायदा होने वाला है.
अब मिनटों में होगा काम
लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए अंबाला नगर निगम अपनी कार्यशाली को तेजी के साथ ठीक करने में जुड़ चुका है. नगर निगम डीएमसी दीपक सुरा ने Local18 को बताया कि आम जनता को फायदा पहुंचाने के लिए नगर निगम की ओर से यह पहल शुरू की गई है, जिससे आम जनता को काफी फायदा पहुंचने वाला है. पहले आम जनता को नगर निगम में आकर मृत्यु प्रमाणपत्र लेना पड़ता था , जिसके कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती थी. अब कुछ ही मिनटों में लोग अपने पास के शमशान घाट से ही मृत्यु प्रमाण पत्र पास सकेंगे. उसके लिए शमशान घाट में अलग से काउंटर बनाए जाएंगे, जिस पर कंप्यूटर के माध्यम से कुछ ही मिनट में लोगों को उनके परिजन का मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 14:37 IST
[ad_2]
Source link