in

अब दूसरे देश के लिए खेलेगा सैम करन का भाई, छोड़ दिया इंग्लैंड का साथ – India TV Hindi Today Sports News

अब दूसरे देश के लिए खेलेगा सैम करन का भाई, छोड़ दिया इंग्लैंड का साथ – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
सैम करन और टॉम करन

इंग्लैंड ने क्रिकेट में काफी कमाल किया है। इंग्लैंड की टीम के लिए सैम करन और टॉम करन खेलते हैं। दोनों भाइयों ने देश के लिए काफी कमाल का क्रिकेट खेला है। वहीं दुनिया भर में नाम कमाया है। इसी बीच इन दोनों के भाई बेन करन का किसी और देश की टीम में सेलेक्शन हो गया है। उन्हें जिम्बाब्वे के स्क्वाड में शामिल किया गया है। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए स्क्वाड में पहली बार शामिल किया गया है।

पिता ने जिम्बाब्वे के लिए खेला क्रिकेट

सैम करन, टॉम करन और उनके मझले भाई बेन करन का जन्म इंग्लैंड में हुआ है। हालांकि उनके पिता जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। साल 2022 तक बेन करन ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेले है, लेकिन इसके बाद में वह जिम्बाब्वे चले गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। वह वह प्रो50 चैंपियनशिप 2024/25 और फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट लोगान कप 2024/25 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। जिसके कारण उन्हें जिम्बाब्वे की नेशनल टीम में चुना गया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दी जानकारी

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच एक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जानी है। जिसकी मेजबानी जिम्बाब्वे की टीम करेगी। हालांकि बेन को केवल वनडे के लिए चुना गया है। वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में लिखा कि 28 साल के करन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी जगह बनाई है। वह जिम्बाब्वे के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी और कोच दिवंगत केविन करन के बेटे हैं और इंग्लैंड के इंटरनेशनल खिलाड़ी टॉम और सैम करन के भाई भी हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम

टी20 टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज्वानाशे काइतानो, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी

वनडे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा , शॉन विलियम्स

यह भी पढ़ें

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची UP की टीम, रिंकू सिंह और इस बल्लेबाज ने दिखाया दम

टीम इंडिया को किया क्लीन स्वीप, लेकिन अपने घर पर शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने जा रही ये टीम

Latest Cricket News



[ad_2]
अब दूसरे देश के लिए खेलेगा सैम करन का भाई, छोड़ दिया इंग्लैंड का साथ – India TV Hindi

Government stable, says Syria PM; Israel conducts air strikes Today World News

Government stable, says Syria PM; Israel conducts air strikes Today World News

Pink ball charm — darling of the masses, villain for willow wielders Today Sports News

Pink ball charm — darling of the masses, villain for willow wielders Today Sports News