in

अब दिव्यांग पर कमेंट करके फंसे समय रैना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “यह बहुत गंभीर मुद्दा” – India TV Hindi Politics & News

अब दिव्यांग पर कमेंट करके फंसे समय रैना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “यह बहुत गंभीर मुद्दा” – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
दिव्यांग पर कमेंट करके फंसे समय रैना।

इंडिया गॉट लैटेंट मामले में समय रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिव्यांग लोगों के संबंध में समय रैना की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांगता और बीमारी पर चुटकुले बनाने को लेकर समय रैना को पक्षकार बनाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को रणवीर इलाहाबादिया मामले में पक्षकार बनाने आदेश दिए हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना की क्लिप को रिकॉर्ड पर लिया है, जिसमें एक अंधे व्यक्ति के साथ ही दो महीने के शिशु का मजाक उड़ाया गया था, जिसे जीवित रहने के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत थी।

समय रैना पर आरोप

दरअसल, ये आरोप क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने लगाए हैं। फाउंडेशन ने कोर्ट को बताया कि समय रैना ने एक शो के दौरान दो महीने के बच्चे के मामले में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन के विकल्प का मजाक उड़ा था। समय रैना ने कहा था कि कोई गांरटी नहीं है कि वो बच्चा उस इंजेक्शन के बाद भी बचेगा। मर भी सकता है। उन्होंने आगे कहा था कि अगर बच्चा बच गया और फिर बड़ा होकर बोले कि मैं पोएट बनना चाहता हूं।

जस्टिस कांत ने की टिप्पणी

लाइव लॉ के मुताबिक इस मामले की सुनावई कर रहे जस्टिस कांत ने कहा, ‘यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है। हम यह देखकर वास्तव में परेशान हैं। हम चाहते हैं कि आप इन घटनाओं को भी रिकार्ड में लाएं। यदि आपके पास प्रतिलेख के साथ वीडियो-क्लिपिंग हैं, तो उन्हें लाइए। संबंधित व्यक्तियों को पक्षबद्ध करें। साथ ही ऐसे उपाय भी सुझाएं जो आपके अनुसार… तब हम देखेंगे।” बता दें कि हाल ही में माता-पिता को लेकर की गई टिप्पणी के बाद हुए विवाद में भी शो से जुड़े लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था। 

यह भी पढ़ें- 

#

 

अश्विनी बिद्रे हत्याकांड में सजा का ऐलान, दोषी पूर्व पुलिस अधिकारी को उम्रकैद की सजा

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में रहेगा कांग्रेस-सपा का गठबंधन? अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

Latest India News



[ad_2]
अब दिव्यांग पर कमेंट करके फंसे समय रैना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “यह बहुत गंभीर मुद्दा” – India TV Hindi

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जयपुर दौरा,कपड़े से ढका परकोटे का गलियारा:  चार दिन वेंस जहां जाएंगे, ट्रैफिक बंद रहेगा; कैमरों से रखी जाएगी नजर – Jaipur News Today World News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जयपुर दौरा,कपड़े से ढका परकोटे का गलियारा: चार दिन वेंस जहां जाएंगे, ट्रैफिक बंद रहेगा; कैमरों से रखी जाएगी नजर – Jaipur News Today World News

People’s pontiff | Jerry Pinto reviews Hope: The Autobiography by Pope Francis Today World News

People’s pontiff | Jerry Pinto reviews Hope: The Autobiography by Pope Francis Today World News