in

अब तक की सबसे पावरफुल चिप और सबसे बड़ी RAM, iPhone 17 प्रो में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स Today Tech News

अब तक की सबसे पावरफुल चिप और सबसे बड़ी RAM, iPhone 17 प्रो में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स Today Tech News

[ad_1]

iPhone 17 Pro Expected Features: अमेरिकी कंपनी ऐपल के लिए अगला साल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. कंपनी पहले iPhone SE 4 लॉन्च करेगी और उसके बाद आईफोन 17 सीरीज आएगी. अभी तक आईफोन 17 एयर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. यह लाइनअप का सबसे पतला मॉडल होगा. इसके कुछ फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है. अब एक रिपोर्ट में आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स के फीचर के बारे में बताया गया है. आइये जानते हैं कि इन फ्लैगशिप मॉडल में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे.

फ्रंट में मिलेगा 24MP कैमरा

ऐपल हर साल आईफोन के कैमरा में सुधार करती रहती है, लेकिन अधिकतर ध्यान रियर कैमरा पर ही रहता है. इस बार कंपनी फ्रंट में 24MP कैमरा दे सकती है. मौजूदा सीरीज में 12MP फ्रंट सेंसर मिलता है. इस बार कंपनी इसमें बड़ा बदलाव कर सकती है.

A19 प्रो चिप

ऐपल नई सीरीज में भी चिप अपग्रेड करेगी. बताया जा रहा है कि 2025 में लॉन्च होने वाले आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स में अब तक की सबसे शक्तिशाली A19 प्रो चिप दी जा सकती है. वहीं एयर मॉडल को A19 चिप से लैस किया जा सकता है.

12GB RAM

AI फीचर्स के चलते ऐपल को आईफोन की RAM बढ़ानी पड़ेगी. इसके लिए 17 प्रो और प्रो मैक्स में 12GB RAM दी जाएगी. यह किसी भी आईफोन में मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी RAM होगी. अभी कंपनी के फ्लैगशिप 16 प्रो मॉडल में 8GB RAM आती है. 

एल्यूमिनियम फ्रेम

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स में कंपनी टाइटैनियम की जगह एल्यूमिनियम फ्रेम देगी. इसके डिजाइन में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बदलाव के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

ऐपल की वाई-फाई और ब्लूटूथ चिप

ऐपल पिछले कई सालों से खुद का 5G और वाई-फाई मॉडम बनाने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स में कंपनी अपनी खुद की वाई-फाई और ब्लूटूथ चिप दे सकती है.

ये भी पढ़ें-

एक कमांड पर बदल देगा कपड़े और वीडियो का बैकग्राउंड, Instagram ने दिखाई नए फीचर की झलक

[ad_2]
अब तक की सबसे पावरफुल चिप और सबसे बड़ी RAM, iPhone 17 प्रो में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

अमेरिकी संसद के निचले सदन में फंडिंग बिल पास:  23 लाख कर्मचारियों की सैलरी इस पर निर्भर; अब वोटिंग के लिए सीनेट में जाएगा Today World News

अमेरिकी संसद के निचले सदन में फंडिंग बिल पास: 23 लाख कर्मचारियों की सैलरी इस पर निर्भर; अब वोटिंग के लिए सीनेट में जाएगा Today World News

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम सेलेक्शन पर भड़का पूर्व दिग्गज – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम सेलेक्शन पर भड़का पूर्व दिग्गज – India TV Hindi Today Sports News