in

अब जो आप सोचेंगे वह हो जाएगा टाइप? जानें क्या है Meta की नई Brain-Typing AI तकनीक Today Tech News

अब जो आप सोचेंगे वह हो जाएगा टाइप? जानें क्या है Meta की नई Brain-Typing AI तकनीक Today Tech News
#

[ad_1]

Brain-Typing AI: इस डिजिटल दुनिया में लोग नए-नए तकनीकों से घिरे हुए हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा ही कि आप जो सोचें वह अपने आप टाइप हो जाए. जी हां, दरअसल 2017 में Facebook ने एक अनोखा विचार पेश किया था. कंपनी के मुताबिक, एक ऐसा ब्रेन-रीडिंग सिस्टम होना चाहिए जो सिर्फ सोचने भर से टाइप कर सके. कई वर्षों के शोध के बाद, कंपनी ने इस दिशा में प्रगति की है. हालांकि अभी यह तकनीक आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.

#

कैसे काम करता है Meta का ब्रेन-टाइपिंग AI

Meta की यह तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और न्यूरोसाइंस के जरिए ब्रेन की एक्टिविटीज का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाती है कि व्यक्ति कौन-सा अक्षर टाइप कर रहा है. लेकिन इसमें एक समस्या भी है. दरअसल, यह पूरा सिस्टम एक बड़े और महंगे उपकरण पर निर्भर करती है. साथ ही इसे सिर्फ एक कंट्रोल्ड एक्सपेरिमेंट रूम में ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

MIT Technology Review के अनुसार, यह तकनीक मैग्नेटोएन्सेफलोग्राफी (MEG) मशीन का उपयोग करती है, जो ब्रेन की छोटी से छोटी एक्टिविटीज को मैग्नेटिक संकेतों ते तहत मशीन को भेजती है. यह मशीन बेहद ही संवेदनशील होती है.

अभी आम लोगों के लिए नहीं है उपलब्ध

भले ही यह तकनीक वैज्ञानिक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसे एक प्रोडक्ट बनने में अभी लंबा समय लगेगा. इसके पीछे कई कारण शामिल हैं.

MEG मशीन आधा टन वजनी है और इसकी कीमत करीब $2 मिलियन (16 करोड़ रुपये) है. इसीलिए यह भी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं की जा सकती है. इसके अलावा, इस मशीन के इस्तेमाल के लिए व्यक्ति को बिल्कुल स्थिर बैठना होता है, क्योंकि हल्की सी हरकत भी ब्रेन मैसेज को गलत बना सकती है. Meta के शोधकर्ता Jean-Rémi King और उनकी टीम इस तकनीक को प्रोडक्ट के रूप में विकसित करने के बजाय ब्रेन में भाषा की प्रोसेस को बेहतर तरीके से समझने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

iPhone से लेकर Vivo V50 तक, अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये Smartphone, देखें पूरी लिस्ट

[ad_2]
अब जो आप सोचेंगे वह हो जाएगा टाइप? जानें क्या है Meta की नई Brain-Typing AI तकनीक

Bhiwani News: खनन विभाग की टीम ने किया डाडम पहाड़ियों का निरीक्षण Latest Haryana News

Bhiwani News: खनन विभाग की टीम ने किया डाडम पहाड़ियों का निरीक्षण Latest Haryana News

VIDEO : चंडीगढ़ की सड़कों पर लाल साड़ी वाले महिलाओं ने लगाई दौड़, डांस भी किया Chandigarh News Updates

VIDEO : चंडीगढ़ की सड़कों पर लाल साड़ी वाले महिलाओं ने लगाई दौड़, डांस भी किया Chandigarh News Updates