in

अब चिप से ही रोशन हो जाएगी नेत्रहीनों की दुनिया, एलन मस्क की कंपनी ने की पहली सर्जरी Health Updates

अब चिप से ही रोशन हो जाएगी नेत्रहीनों की दुनिया, एलन मस्क की कंपनी ने की पहली सर्जरी Health Updates

[ad_1]

Neuralink Chip for Blind Surgery: तकनीक की दुनिया में आए दिन नई खोजें होती रहती हैं, लेकिन एलन मस्क की कंपनी Neuralink ने इतिहास रच दिया है. कनाडा में पहली बार सफलतापूर्वक ब्रेन चिप इम्प्लांट सर्जरी की है. खास बात यह है कि यह उपलब्धि बिना अमेरिका की मदद से हासिल की गई है. यह न सिर्फ विज्ञान की दुनिया के लिए बड़ी बात है, बल्कि उन लाखों मरीजों के लिए नई उम्मीद भी है जो न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे हैं.

कनाडा में हुई पहली सर्जरी

दरअसल, मस्क ने Y Combinator के साथ एक फायरसाइड चैट में हिस्सा लिया, इस दौरान एलन मस्क ने बताया कि, हमने कनाडा में दो सफल सर्जरी पूरी कर ली. ये हमने बिना अमेरिका की मदद लिए पूरी की है. जिसके बाद यह घोषणा दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है. साथ ही कंपनी के को-फाउंडर Dongjin ‘DJ’ Seo ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में कुल तीन सर्जरी की गई हैं और जल्द ही और भी रोमांचक अपडेट आने वाले हैं.

ये भी पढ़े- बिहार के शख्स की आंख में निकल आया दांत, डॉक्टरों के उड़े होश, कितना दुर्लभ है ये मामला?

अमेरिका से बाहर का विस्तार

न्यूरालिंक ने अब अमेरिका के साथ-साथ कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त अरब में भी कदम रख दिए हैं। यह विस्तार दिखाता है कि कंपनी अपनी Brain Computer Interface (BCI) technology को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है.

एलन मस्क और लोगों की प्रतिक्रिया

कंपनी के बॉस एलन मसन ने इस काम के लिए टीम की सरहाना की है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है. एक यूजर ने पूछा कि क्या न्यूरालिंकneurological vision lossका इलाज कर सकती है. दूसरे यूजर ने लिखा, कनाडा में अल्ट्रासाउंड के लिए दो साल का इंतजार है, शायद अब ब्रेन इम्प्लांट जल्दी मिल जाए.

पहला मानव ट्रायल और मरीज की कहानी

सितंबर 2023 में न्यूरालिंक ने अपना पहला मानव ट्राइल शुरू किया। जनवरी 2024 में 31 साल के नोलैंड आर्बॉघ को पहली बार इसका अनुभव हुआ. 2016 में एक कार एक्सीडेंट के बाद वह गर्दन से नीचे तक पैरालाइज्ड हो गए थे. सर्जरी के बाद उन्होंने कहा कि, ये 99 प्रतिशत सही है.

भविष्य में क्या फायदा हो सकता है

  • लकवाग्रस्त (paralysis) मरीजों को दोबारा आत्मनिर्भर बनाना
  • न्यूरोलॉजिकल विज़न लॉस (neurological vision loss) जैसी स्थितियों में मदद करना
  • ब्रेन-चिप टेक्नोलॉजी को वैश्विक स्तर पर लोगों तक पहुंचाना

कनाडा में हुई यह पहली सफल सर्जरी दिखाती है कि भविष्य अब दूर नहीं है. Neuralink chip न सिर्फ मेडिकल साइंस को नई दिशा दे रही है, बल्कि उन मरीजों को उम्मीद भी दे रही है, जिनकी दुनिया अंधकारमय या सीमित हो चुकी है. एलन मस्क और उनकी टीम की यह उपलब्धि आने वाले सालों में दुनिया को नई रोशनी दिखा सकती है.

इसे भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में मोटापा और 10 साल की उम्र में डायबिटीज, छोटे-छोटे बच्चों को क्यों हो रहीं लाइफस्टाइल वाली बीमारियां?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
अब चिप से ही रोशन हो जाएगी नेत्रहीनों की दुनिया, एलन मस्क की कंपनी ने की पहली सर्जरी

अब घर खरीदना होगा सस्ता, जीएसटी 2.0 से रियल एस्टेट में दिखेगा बूम; जानें कैसे मिलेगा फायदा? Business News & Hub

अब घर खरीदना होगा सस्ता, जीएसटी 2.0 से रियल एस्टेट में दिखेगा बूम; जानें कैसे मिलेगा फायदा? Business News & Hub

What we know about Thailand’s new Prime Minister Anutin Charnvirakul Today World News

What we know about Thailand’s new Prime Minister Anutin Charnvirakul Today World News