[ad_1]
आपने आर्डर दिया और आसमान से सीधे आपके दरवाजे पर सामान हाजिर. मतलब सामान बुक करने के अगले दस मिनट के अंदर आपके घर पर डिलीवरी हो जाएगी. जी हां, आईटी हब के तौर पर माने जानेवाले बेंगलुरू में अब सामानों की सीधी डिलीवरी ड्रोन से इसी तरह होगी और अब इसकी शुरुआत हो गई है. इसके बाद अब बेंगलुरू में ई-कॉमर्स पूरी तरह से बदलने वाला है.
यहां पर इसकी शुरुआत हाइपरलोकल ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क स्काई एयर ने अल्ट्रा फास्ट सेवा की शुरुआत की है, जिससे गुरुग्राम के बाद ऐसा करने वाला अब ये देश का दूसरा शहर बन गया. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई एयर फर्म ने इस बारे में कहा कि ड्रोन डिलीवरी की शुरुआत से बेंगलुरू में ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स में आने वाले दिनों में काफी परिवर्तन आने जा रहा है.
स्काई फर्म के फाउंडर और सीईओ अंकित कुमार का कहना है कि ड्रोन डिलीवरी से दूरदराज के क्षेत्रों तक सामानों पहुंचाने में सिर्फ काम को ही रफ्तार नहीं देगा बल्कि कुशल इकोसिस्टम और टिकाऊ बनाने में काफी मददगार साबित होगा.
गौरतलब है कि ये फर्म एसआरएल डाइग्नोस्टिक और अपोलो हॉस्पिटल के साथ ही फ्लिपकार्ट, स्विगी और टाटी1एमजी जैसी ईकॉमर्स कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. ड्रोन के जरिए कंपनी ने अब तक 75 सौ किलो का सामान पहुंचाया है, जिसमें ग्यारह हजार पांच सौ किलोमीटर की दूरी के साथ 2150 उड़ानें भी संचालित की.
इस ड्रोन की सबसे खास बात ये है कि ये 10 किलो भार का वजन लेकर जा सकता है. ट्रैफिक की भीड़भाड से बचने और आवाजाही की समस्याओं में 120 मीटर एजीएल यानी अबव ग्राउंड लेवल पर एक अदृश्य गलियारे, थ्री डाइमेंशन स्काई टनल से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थान यानी कस्टमर तक पहुंचता है.
फर्म की तरफ से कहा गया कि ड्रोन से डिलीवरी कारोबार एक राष्ट्रव्यापी बदलाव की एक तरह से शुरुआत है और ड्रोन डिलिवर एक अपवाद नहीं बल्कि अनिवार्य मानदंड बन जाएगा.

[ad_2]
अब ऑर्डर दिया और सीधे आसमान से दरवाजे पर सामान हाजिर! बेंगलुरू में शुरू हुई ड्रोन से डिलीवरी