in

अब एक झटके में जानें किसने क्या लिखा! WhatsApp ला रहा है ये नया फीचर, मिलेगा चैट्स का पूरा सारा Today Tech News

अब एक झटके में जानें किसने क्या लिखा! WhatsApp ला रहा है ये नया फीचर, मिलेगा चैट्स का पूरा सारा Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp Quick Recap: Meta अब WhatsApp में कई नए AI फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है जिनमें से सबसे दिलचस्प है ‘Quick Recap’ नाम का एक नया फीचर. इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स को एक ही बार में कई अनपढ़े चैट्स का छोटा और सटीक सारांश मिल सकेगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है और WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है.

कैसे करेगा काम?

Quick Recap फीचर WhatsApp के पहले से मौजूद मैसेज समरी सिस्टम का उन्नत रूप होगा, जो अभी केवल अमेरिका में उपलब्ध है और किसी एक चैट का संक्षिप्त विवरण देता है. लेकिन नया फीचर इससे कहीं आगे होगा इसमें यूज़र एक साथ पांच चैट्स चुन सकेंगे और हर चैट का मुख्य सारांश AI की मदद से झटपट पा सकेंगे.

यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा जो लंबे समय तक ऐप से दूर रहते हैं और उन्हें बार-बार स्क्रॉल कर पुरानी चैट्स पढ़नी पड़ती हैं. अब बिना समय गंवाए, हर चैट का सारांश चुटकियों में स्क्रीन पर होगा.

ऐसे मिलेगा यह फीचर

WABetaInfo द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, यूज़र्स को इसे एक्सेस करने के लिए Chats टैब में जाकर कई चैट्स सिलेक्ट करनी होंगी फिर ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स वाले मेन्यू में ‘Quick Recap’ का ऑप्शन दिखेगा. उस पर टैप करते ही Meta की इन-हाउस AI उन अनरीड मैसेजेस को प्रोसेस कर उनका एक साफ और स्पष्ट सारांश पेश कर देगी.

क्या आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी?

Meta का दावा है कि यह फीचर उसकी ‘Private Processing’ तकनीक से संचालित होगा जो यूज़र की गोपनीयता को सर्वोपरि रखता है. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, सिक्योर एनक्लेव और अलग-अलग कंप्यूटिंग एरिया का इस्तेमाल होता है जिससे Meta या WhatsApp को न तो असली मैसेज दिखते हैं और न ही AI द्वारा बनाया गया सारांश पढ़ा जा सकता है.

यह एक वैकल्पिक फीचर होगा

खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक रहेगा. यानी इसे यूज़र को मैनुअली सेटिंग्स में जाकर ऑन करना होगा, यह डिफॉल्ट रूप से चालू नहीं रहेगा. इसके अलावा, WhatsApp के ‘Advanced Chat Privacy’ से सुरक्षित चैट्स इसमें शामिल नहीं होंगी.

जल्द सभी के लिए होगा उपलब्ध

फिलहाल Quick Recap सिर्फ WhatsApp के Android बीटा यूज़र्स के लिए परीक्षण के रूप में उपलब्ध है. उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और बाद में सभी Android यूज़र्स तक पहुंचाया जाएगा. WhatsApp का यह नया कदम उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा जो रोज़ाना सैकड़ों मैसेज से जूझते हैं और समय बचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

ये हैं टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन्स! 20 हजार रुपये की रेंज में मिलता है प्रीमियम लुक्स

[ad_2]
अब एक झटके में जानें किसने क्या लिखा! WhatsApp ला रहा है ये नया फीचर, मिलेगा चैट्स का पूरा सारा

Gurugram News: ड्यूटी से घर लौटे दो फौजी भाइयों पर जानलेवा हमला, 12 केस दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: ड्यूटी से घर लौटे दो फौजी भाइयों पर जानलेवा हमला, 12 केस दर्ज Latest Haryana News

Magnitude 6.4 earthquake strikes Russia’s Kamchatka region, EMSC says  Today World News

Magnitude 6.4 earthquake strikes Russia’s Kamchatka region, EMSC says Today World News