in

अब अस्पताल में एडमिट होते वक्त नहीं होगी पैसों की टेंशन, इस स्कीम में मिलेगी सारी सुविधाएं Business News & Hub

अब अस्पताल में एडमिट होते वक्त नहीं होगी पैसों की टेंशन, इस स्कीम में मिलेगी सारी सुविधाएं Business News & Hub

Hospital Daily Cash Benefit Plan: आज के जमाने में हेल्थ सर्विसेज पर खर्च पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गया है. आलम यह है कि पुराने मेडिकल इंश्योरेंस लोगों की नई बदलती जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह परेशानी और भी ज्यादा है. इन्हीं सब बातों का ख्याल रखते हुए SBI जनरल इंश्योरेंस ने हॉस्पिटल डेली कैश बेनिफिट प्लान शुरू करने के लिए BLS E-सर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी स्टारफिन इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है. 

इन खर्चों को किया जाता है शामिल 

SBI जनरल इंश्योरेंस की इस स्कीम के तहत किसी बीमारी या दुर्घटना की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए व्यक्ति को एक निश्चित राशि दी जाएगी. इससे रोज अस्पताल आने-जाने, खाने-पीने, मेडिसिन, अटेनडेंट पर आने वाले खर्च को कवर किया जाएगा. इससे मुश्किल घड़ी में फाइनेंशियल स्ट्रेस काफी हद तक कम हो जाएगा क्योंकि आज के समय में मेडिकल ट्रीटमेंट का कॉस्ट काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसे उठा पाना एक सामान्य परिवार के लिए बड़ी बात है.

हॉस्पिटल डेली कैश बेनिफिट प्लान में इलाज का खर्चा पॉलिसी में कवर किया जाता है और इसके अलावा, दूसरे चीजों पर होने वाले खर्चों को इस प्लान में शामिल किया जाता है. अस्पताल में एडमिट होने के दौरान बेड चार्ज, ट्रीटमेंट पर आने वाले कॉस्ट, मेडिसिन के अलावा भी कई सारे खर्चे रहते हैं. इन्हें नॉर्मल इंश्योरेंस पॉलिसीज में आमतौर पर कवर नहीं किया जाता है. 

इस कवरेज का भी मिलेगा लाभ

इसके अलावा, स्कीम के तहत पॉलिसीहोल्डर को आकस्मिक मृत्यु और आंशिक विकलांगता के लिए कवरेज भी शामिल होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल इंश्योरेंस में इमर्जिंग बिजनेस लाइन्स की बिजनेस हेड प्रिया कुमार का कहना है, ”हॉस्पिटल में एडमिट होने के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलने में काफी दिक्कतें आती हैं. आज के जरूरत के हिसाब से स्टारफिन इंडिया के साथ हमारा कोलैबोरेशन है क्योंकि IRDAI का मकसद वक्त पर क्लेम सेटलमेंट सुनिश्चित करना, धोखाधड़ी को रोकना और शिकायतों के समाधान के लिए इफेक्टिव मेकैनिज्म के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करना है.” 

हर रोज मिलेंगे इतने रुपये 

डेली कैश बेनिफिट प्लान का प्रीमियम सालाना का प्रीमियम 259 रुपये (GST सहित) से शुरू होता है. अगर मरीज ICU में एडमिट होता है, तो इस स्थिति में डेली कैश बेनिफिट प्लान की लिमिट भी बढ़ जाती है. इस स्कीम के तहत एडमिट होने पर होने पर 1,000 रुपये का डेली कैश बेनिफिट मिलता है, जबकि मरीज के ICU में एडमिट होने पर यह लिमिट बढ़कर 2,000 रुपये प्रति व्यक्ति हो जाती है. 

ये भी पढ़ें: 

क्या क्रेडिट कार्ड से खरीद सकते हैं सोना? पेमेंट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान; नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान


Source: https://www.abplive.com/business/sbi-general-insurance-has-partnered-with-starfin-india-a-subsidiary-of-bls-e-services-to-launch-hospital-daily-cash-benefit-plan-2971428

स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं:  दिसंबर-2023 के बाद से दरें नहीं बदलीं, PPF पर 7.1% ब्याज मिलता रहेगा Business News & Hub

स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: दिसंबर-2023 के बाद से दरें नहीं बदलीं, PPF पर 7.1% ब्याज मिलता रहेगा Business News & Hub

PPF, NSC और पोस्ट ऑफिस FD पर ब्याज दरें जस की तस, निवेशकों को ना झटका ना राहत Business News & Hub

PPF, NSC और पोस्ट ऑफिस FD पर ब्याज दरें जस की तस, निवेशकों को ना झटका ना राहत Business News & Hub