[ad_1]
फाजिल्का के अबोहर में एक युवक को बेसबॉल से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित पंकज चंडीगढ़ में इमिग्रेशन का काम करता है। वह एक हफ्ते पहले अपने खुब्बन गांव आया था। पंकज ने बताया कि एक दिन पहले कुछ युवकों ने उसे फोन पर धमकी दी थी। अगले दिन जब वह अपने
.
इनमें से तीन युवकों ने भरे बाजार में उस पर बेसबॉल से हमला कर दिया। एक जानकार ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। पीड़ित का कहना है कि वह हमलावरों को नहीं जानता। उसे यह भी नहीं पता कि उस पर हमला क्यों किया गया और किसने करवाया। घटना के बाद परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
थाना बहावाला के प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आया है। मामले की जांच सीतो गुन्नो चौकी को सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
अबोहर में युवक को बेसबॉल से पीटा, VIDEO: चंडीगढ़ से गांव आया था, 6 लोगों ने हमला किया – Abohar News
