in

अबू आजमी के बेटे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘छोटी-सी बात का बतंगड़ बन गया लेकिन मैं…’ – India TV Hindi Politics & News

अबू आजमी के बेटे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘छोटी-सी बात का बतंगड़ बन गया लेकिन मैं…’ – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
फरहान आजमी और आयशा टाकिया

पणजी: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बेटे अबू फरहान आजमी ने गोवा में स्थानीय लोगों के एक ग्रुप के साथ झगड़े को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि एक छोटी-सी बात का बतंगड़ बना दिया गया और वह गोवा के खिलाफ नहीं हैं। कलंगुट पुलिस थाने के बाहर बात करते हुए फरहान ने कहा कि गोवा उनके लिए घर से दूर घर है और उन्हें ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, जो गोवावासियों के खिलाफ है।

#

जानें पूरा मामला

गोवा पुलिस ने मंगलवार को राज्य में सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में फरहान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। रेस्तरां मालिक और उद्यमी फरहान पूर्व अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति हैं। फरहान का सोमवार रात गोवा में एक बाइक सवार और उसके साथियों से झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, “यह एक छोटी-सी बात थी। (जब मैं अपनी गाड़ी को बाईं ओर ले जाना चाहता था) मैंने सिग्नल (इंडिकेटर) दिया था, लेकिन फिर ग्रुप ने मुझे धक्का दिया, मुझे अपशब्द कहे।”

हथियार लहराने के आरोप पर क्या बोले फरहान?

फरहान ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह अपने बेटे के साथ गोवा में मौज-मस्ती कर रहे थे। उन्होंने कहा, “इसके बाद, वहां भारी भीड़ जुट गई थी और समस्या को भांपते हुए मैंने 100 (पुलिस) नंबर पर फोन किया। चीजें वाकई बहुत उग्र हो गई थीं।”

फरहान ने हथियार लहराने के आरोप को खारिज किया। उन्होंने कहा, “मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो हथियार लहराए। मैं पिछले 20 साल से गोवा आ रहा हूं।” फरहान ने कहा, “मेरे लिए गोवा घर से दूर घर है। हम चाहते हैं कि गोवा फले-फूले और भारत में पर्यटन की राजधानी बने।” उन्होंने कहा कि गोवा में जो कुछ हुआ, उससे उन्हें दुख हुआ है। फरहान ने कहा, “लेकिन हजारों गोवावासी मेरे मित्र हैं, जो मेरे समर्थन में आगे आए हैं।”

गोवा पुलिस की तारीफ की

उन्होंने गोवा पुलिस की तारीफ की और कहा कि वह उसके साथ सहयोग कर रहे हैं। फरहान ने कहा, “लेकिन यह कहकर मेरा नाम खराब न करें कि मैं गोवा के लोगों के खिलाफ हूं।” उन्होंने सुलह की पेशकश करते हुए कहा, “चलिए इसे यहीं खत्म करते हैं। मैं माफी मांग सकता हूं, लेकिन मैं गलत नहीं था। मैं गोवा पुलिस से बहुत खुश हूं। मुझे गोवा से प्यार है।” (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

सपा विधायक अबू आजमी के बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ केस तो तमतमाई एक्ट्रेस बीवी, बोलीं- मेरे पास सबूत हैं

विधानसभा से निलंबित होने पर अबू आजमी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘मैंने कोई गलत बात तो कहा नहीं था’

#

Latest India News



[ad_2]
अबू आजमी के बेटे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘छोटी-सी बात का बतंगड़ बन गया लेकिन मैं…’ – India TV Hindi

Why is Trump keen on a rare-earth minerals deal with Ukraine? Today World News

Why is Trump keen on a rare-earth minerals deal with Ukraine? Today World News

IMD Alert: होली तक जारी रहेगी ठंड? दिल्ली, बिहार, यूपी में बारिश का अलर्ट जारी – India TV Hindi Politics & News

IMD Alert: होली तक जारी रहेगी ठंड? दिल्ली, बिहार, यूपी में बारिश का अलर्ट जारी – India TV Hindi Politics & News