in

अबतक 926 पाकिस्तानी नागरिक भेजे गए पाकिस्तान, भारत में लौटे 1841 लोग Politics & News

अबतक 926 पाकिस्तानी नागरिक भेजे गए पाकिस्तान, भारत में लौटे 1841 लोग Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
अबतक 926 पाकिस्तानी नागरिक भेजे गए पाकिस्तान

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागिरकों के दिए गए वीजा को रद्द कर दिया था। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 29 से 30 अप्रैल तक भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाने को कहा गया था। वहीं पाकिस्तान सरकार द्वारा भी भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए गए वीजा को रद्द कर दिया गया था और उन्हें पाकिस्तान छोड़कर भारत जाने को कह दिया गया था। ऐसे में दोनों देशों की सीमाओं से भारतीय और पाकिस्तानी नागरिकों का आना जाना लगा हुआ है।

किस देश के कितने नागरिक 

भारत से पाकिस्तान जाने वाले लोगों की संख्या की अगर बात करें तो 24 अप्रैल को 28 लोग भारत से पाकिस्तान गए। वहीं 25 अप्रैल को 191, 26 अप्रैल को 81, 27 अप्रैल को 237, 28 अप्रैल को 145, 29 अप्रैल को 104 और 30 अप्रैल को 140 पाकिस्तानी नागरिक भारत से पाकिस्तान भेजे गए थे। वहीं पाकिस्तान से भारत आने वालों की अगर बात करें तो 24 अप्रैल को 105, 25 अप्रैल को 287, 26 अप्रैल को 342, 27 अप्रैल को 116, 28 अप्रैल को 275, 29 अप्रैल को 491 और 30 अप्रैल को 225 लोग पाकिस्तान से भारत भेजे गए। इस तरह भारत से पाकिस्तान जाने वालों की कुल संख्या 926 है, वहीं पाकिस्तान से भारत आने वालों की संख्या 1841 है।

भारत सरकार ने दी राहत

इस बीच भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, 1 मई को अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर से तमाम आवाजाही बंद किए जाने और व्यापार को पूरी तरह से बंद किए जाने के आदेश के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों को अभी भी बॉर्डर क्रॉस करने को लेकर राहत दी जाएगी। अगले आदेश तक भारत में मौजूद पाकिस्तान के नागरिक अटारी इंटरनेशनल बॉर्ड से वापस अपने देश लौट सकते हैं। वैलिड ट्रैवल वीजा और तमाम डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बावजूद और किसी कारण से भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को अभी भी बॉर्डर क्रॉस करने के लिए अनुमति दी जाएगी। 

Latest India News



[ad_2]
अबतक 926 पाकिस्तानी नागरिक भेजे गए पाकिस्तान, भारत में लौटे 1841 लोग

Charkhi Dadri News: भैंस खरीदते समय पशुपालक को जाली नोट थमाने के दोषी को अदालत ने सुनाई 3 साल की सजा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भैंस खरीदते समय पशुपालक को जाली नोट थमाने के दोषी को अदालत ने सुनाई 3 साल की सजा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चौकीदार, स्वीपर और जल कर्मियों को मिलेगा मार्च का मानदेय  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चौकीदार, स्वीपर और जल कर्मियों को मिलेगा मार्च का मानदेय Latest Haryana News