[ad_1]
Cold Weather Alert : अब तक गुलाबी ठंड का मजा ले रहे थे तो अब रजाई-कंबल, स्वेटर-जैकेट निकाल लीजिए, क्योंकि सर्दी अब कंपकपाने वाली है. पिछले दो दिनों से दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में सर्दीका सितम बढ़ गया है. सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई है. अगर आप सोच रहे हैं कि ठंड देर से आई है और आपको इससे जल्दी राहत मिल जाएगी तो बता दें कि इस बार सर्द ज्यादा सताने वाली है. मौसम विभाग ने पहले की इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है. आइए जानते हैं इस बार ठंड कब तक रहेगी…
यह भी पढ़ें : भारत में हर घंटे सांप के काटने से जाती है 6 लोगों की जान, अब सरकार ने उठाया ये कदम
इस बार कहर बरपाएगा ठंड
मौसम विभाग का मानना है कि इस बार ठंड का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल सकता है. न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट आ सकती है. 15 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार में सर्दी से कंपकंपनी छूट सकती है. जिसका असर इस हफ्ते हुई बारिश के बाद देखने को मिल रहा है.
कब तक पड़ सकती है सर्दी
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दी फरवरी तक पड़ सकती है. कुछ हिस्सों में इसका असर देखने को मिल सकता है. देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दियों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं. मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि ला नीना की गैर मौजूदगी वजह से शुरुआत में सर्दी सामान्य से गर्म रह सकती है. ला नीना आमतौर पर ठंडी से जुड़ा होता है लेकिन इस साल अब तक यह नहीं आया है. हालांकि जनवरी और फरवरी 2025 के आसपास ला नीना बन सकती है, जिससे सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
दिसंबर में हो सकती है सामान्य से ज्यादा बरसात
दिसंबर में देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस बार बरसात लॉन्ग पीरियड एवरेज से 121% ज्यादा हो सकती है. प्रायद्वीप के अधिकरत हिस्सों, पश्चिम-मध्य भारत, पूर्व-मध्य भारत और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. देश के दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य से ज्यादा यानी एलपीए के 131% तक बारिश का अनुमान है. दक्षिणी प्रायद्वीप में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक जैसी जगहें इसमें शामिल हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
अबकी बार ठंड से जल्दी नहीं मिलेगी राहत, जान लें कब तक सताएगी सर्दी