in

अफ्रीकी स्टार बोले-पंजाब की बाढ़ से दिल दुख रहा: दुआ करता हूं, सब सुरक्षित रहें; पंजाबी-हिंदी गानों से किली पॉल का खास जुड़ाव – Amritsar News Today World News

अफ्रीकी स्टार बोले-पंजाब की बाढ़ से दिल दुख रहा:  दुआ करता हूं, सब सुरक्षित रहें; पंजाबी-हिंदी गानों से किली पॉल का खास जुड़ाव – Amritsar News Today World News

[ad_1]

पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों का ध्यान खींचा है। तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया स्टार किली पॉल ने पंजाब की मौजूदा हालत को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है और राज्य के लोगों के लिए दुआ मांगी है।

.

किली पॉल, जो टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय हैं और जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं, अक्सर पंजाबी गानों और भारतीय संगीत पर अपने वीडियोज साझा करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं दुआ कर रहा हूं। मुझे दिली दुख पहुंचा जब पंजाब में आई बाढ़ के बारे में सुना।

मैं यहां पंजाब के लिए दुआ कर रहा हूं। मैं यहां से अभी दुआ ही कर सकता हूं। सभी अपना ध्यान रखें। भगवान आप पर अपनी कृपा बनाए रखे और इस बुरे समय में आपको संभलने की शक्ति दे। धन्यवाद।”

किली पॉल का पंजाब से खास जुड़ाव किली पॉल का संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पंजाब से उनका गहरा जुड़ाव किसी से छिपा नहीं है। वे कई बार पंजाबी गानों पर अपने वीडियो बनाकर पंजाबी संगीत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला चुके हैं। उनकी बहन नीमा पॉल के साथ बनाए गए पंजाबी गानों के वीडियो को पंजाबियों ने खूब सराहा है।

अपनी बहन नीमा के साथ किली पॉल।

अपनी बहन नीमा के साथ किली पॉल।

सोशल मीडिया से मिली लोकप्रियता किली पॉल टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं। उनकी पहचान भारतीय गानों, खासकर हिंदी और पंजाबी गानों पर लिप-सिंक और डांस वीडियो बनाने से हुई। वे अक्सर अपनी बहन नीमा पॉल के साथ वीडियो बनाते हैं।

साधारण जीवनशैली, गांव का बैकग्राउंड और भारतीय संगीत के प्रति लगाव ने उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। किली पॉल हिंदी और पंजाबी गानों को इतनी शिद्दत से परफॉर्म करते हैं कि भारतीय दर्शक उनसे गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं।

सिद्धू मूसेवाला व दिलजीत के गानों पर कर चुके परफॉर्म पॉल सिद्धू मूसेवाला, दिलजीत दोसांझ, अरिजीत सिंह, नेहा कक्कड़ जैसे सिंगर्स के गानों पर वीडियो बनाकर लाखों-करोड़ों व्यूज बटोर चुके हैं। उन्हें खुद भारत से खास लगाव है। उन्होंने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें भारतीय गाने, डांस और संस्कृति बेहद पसंद है।

[ad_2]
अफ्रीकी स्टार बोले-पंजाब की बाढ़ से दिल दुख रहा: दुआ करता हूं, सब सुरक्षित रहें; पंजाबी-हिंदी गानों से किली पॉल का खास जुड़ाव – Amritsar News

कैमरा या डिजाइन नहीं, अब स्मार्टफोन खरीदते समय यह चीज सबसे ज्यादा देखते हैं लोग Today Tech News

कैमरा या डिजाइन नहीं, अब स्मार्टफोन खरीदते समय यह चीज सबसे ज्यादा देखते हैं लोग Today Tech News

कलाई में दर्द इन घातक बीमारियों की ओर करता है इशारा, तुरंत करा लें जांच Health Updates

कलाई में दर्द इन घातक बीमारियों की ओर करता है इशारा, तुरंत करा लें जांच Health Updates