
[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- South African All Rounder Corbin Bosch Faces Legal Notice From PCB For Violating Contract By Choosing IPL Over PSL
34 मिनट पहले

- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश अब तक 3 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) की ओर से कानूनी नोटिस भेजा गया है। कोर्बिन पर आरोप कि उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट नियमों का उल्लंघन किया है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने IPL 2025 के लिए PSL को छोड़ने का फैसला किया है।
कोर्बिन बॉश को 8 मार्च को मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिज़ाड विलियम्स की जगह उनको शामिल किया है। जिसके बाद कोर्बिन बॉश ने PSL से हटने का फैसला किया। PSL और IPL एक साथ ही खेला जाएगा। IPL 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा, जबकि PSL 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाना है। कोर्बिन बॉश को जनवरी में हुए PSL ड्राफ्ट में पेशावर ज़ल्मी ने उन्हें डायमंड श्रेणी में चुना था।

PSL को सता रहा है डर PSL फ्रेंचाइज़ियों को यह डर सताने लगा है कि अगर बॉश पर PCB कोई कानूनी करवाई या सख्त कदम नहीं उठाता है तो भविष्य में और खिलाड़ी PSL के लिए साइन करने के बाद IPL में मौका मिलने पर उधर जा सकते हैं।
फरवरी-मार्च में खेला जाता था PSL पहले PSL फरवरी-मार्च में खेला जाता था। PCB ने PSL का विंडो मार्च-अप्रैल में कर दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हों और उन्हें साइन किया जा सके। जनवरी- फरवरी में SA20, ILT20 और BPL जैसे लीग भी होते हैं। ऐसे में PSL को इन लीगों से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती थी। कई विदेशी खिलाड़ी इन लीग में बिजी होने की वजह से PSL को कम तव्वजो देते थे।
PSL ड्राफ्ट को IPL मेगा ऑक्शन के बाद रखा गया था PSL ड्राफ्ट को IPL मेगा ऑक्शन के बाद रखा गया था, ताकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में अधिक स्पष्टता हो। इस सीजन के लिए, IPL नीलामी नवम्बर 2024 में हुई थी और PSL ड्राफ्ट जनवरी 2025 में हुआ था।
_______________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL के पूरे सीजन से उमरान मलिक बाहर:कोलकाता ने चेतन सकारिया को किया शामिल; पहले नेट बॉलर के तौर पर शामिल थे

स्पीड स्टार उमरान मलिक IPL के पूरे सीजन से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। IPL 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है। पूरी खबर

[ad_2]
अफ्रीकी खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश PSL छोड़ IPL में खेलेंगे: PCB भेजेगा कानूनी नोटिस; मुंबई इंडियंस ने लिजाड विलियम्स की जगह शामिल किया था