in

अफगान सीमा के पास पाकिस्तान का बड़ा ऑपरेशन, सेना ने 30 आतंकवादियों को किया ढेर – India TV Hindi Today World News

अफगान सीमा के पास पाकिस्तान का बड़ा ऑपरेशन, सेना ने 30 आतंकवादियों को किया ढेर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तानी सेना के जवान

पेशावर: पाकिस्तान में सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान में कम से कम 30 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना की मीडिया शाखा ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरोघा इलाके में अभियान को अंजाम दिया गया। 

पीएम शरीफ ने की सराहना

‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों को प्रभावी तरीके से निशाना बनाया और 30 आतंकियों को मार गिराया। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और गर्वनर खैबर पख्तूनख्वा ने सफल सैन्य अभियान के लिए पाकिस्तान सशस्त्र बलों की सराहना की है। 

अफगान सीमा के पास पाकिस्तानी सेना की चौकी

Image Source : AP

अफगान सीमा के पास पाकिस्तानी सेना की चौकी

आतंकवादियों ने किया था हमला

गौरतलब है कि, इससे पहले पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।

पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, साल 2025 में जनवरी महीने की बात करें तो पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़े हैं। यह बीते साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2024 की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक हैं। हाल ही में एक थिंक टैंक ने इस बारे में जानकारी दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में जनवरी में 185 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवाद से खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित प्रांत रहा, उसके बाद बलूचिस्तान का स्थान है।  (भाषा)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने फिर अलापा हसीना के प्रत्यर्पण का राग, जानिए अब क्या कह दिया

‘आप बहुत करीब उड़ रहे हैं, यह खतरनाक है’, चीन ने आसमान में फिलीपींस को दिखाई दादागिरी

Latest World News



[ad_2]
अफगान सीमा के पास पाकिस्तान का बड़ा ऑपरेशन, सेना ने 30 आतंकवादियों को किया ढेर – India TV Hindi

Rohtak News: ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर ढूंढने पर 1 लाख 89 हजार रुपये की हुई ठगी  Latest Haryana News

Rohtak News: ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर ढूंढने पर 1 लाख 89 हजार रुपये की हुई ठगी Latest Haryana News

Ambala News: लाइसेंसी रिवाल्वर देने वाले बलदेव सिंह को भेजा जेल Latest Haryana News

Ambala News: लाइसेंसी रिवाल्वर देने वाले बलदेव सिंह को भेजा जेल Latest Haryana News