in

अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत पहुंचे, 7 दिन रहेंगे: क्या तालिबान को मान्यता दे रहा भारत, पाकिस्तान की वजह से पिछला दौरा रद्द हुआ था Today World News

अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत पहुंचे, 7 दिन रहेंगे:  क्या तालिबान को मान्यता दे रहा भारत, पाकिस्तान की वजह से पिछला दौरा रद्द हुआ था Today World News

[ad_1]

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी गुरुवार को भारत की यात्रा पर पहुंचे हैं। 9-16 अक्टूबर तक वह भारत के दौरे पर रहेंगे।

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी गुरुवार को एक हफ्ते की यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद काबुल से नई दिल्ली तक यह पहली मंत्री-स्तर की यात्रा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर पोस्ट किया, “अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्ताकी का नई दिल्ली पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत है। हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत के लिए उत्सुक हैं।”

मुत्ताकी को पिछले महीने ही नई दिल्ली आना था, लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की यात्रा प्रतिबंध की वजह से उनका यह दौरा रद्द कर दिया गया था। (UNSC) की समिति ने 30 सितंबर को मुत्ताकी को अस्थायी छूट देते हुए 9 से 16 अक्टूबर तक नई दिल्ली आने की अनुमति दी थी।

मुत्ताकी का यह दौरा तब हो रहा है, जब अफगानिस्तान के पड़ोसियों, जिनमें भारत, पाकिस्तान, चीन और रूस शामिल हैं, ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बगराम एयर बेस को वापस लेने की कोशिश का विरोध किया।

खबर अपडेट हो रही है…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत पहुंचे, 7 दिन रहेंगे: क्या तालिबान को मान्यता दे रहा भारत, पाकिस्तान की वजह से पिछला दौरा रद्द हुआ था

ADGP Suicide: वाई पूरण कुमार का पोस्टमार्टम आज, बेटी के विदेश से लाैटने के बाद अंतिम संस्कार संभव Chandigarh News Updates

ADGP Suicide: वाई पूरण कुमार का पोस्टमार्टम आज, बेटी के विदेश से लाैटने के बाद अंतिम संस्कार संभव Chandigarh News Updates

Rupee falls 3 paise to 88.78 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

Rupee falls 3 paise to 88.78 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub