in

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 106 पर समेटा: अफ्रीकी टीम पर तीनों फॉर्मेट में पहली जीत, पहला वनडे 6 विकेट से हराया Today Sports News

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 106 पर समेटा:  अफ्रीकी टीम पर तीनों फॉर्मेट में पहली जीत, पहला वनडे 6 विकेट से हराया Today Sports News


शारजाह12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया।

अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को किसी भी फॉर्मेट में पहली बार हरा दिया है। बुधवार को शारजाह के मैदान पर पहले वनडे में टीम ने साउथ अफ्रीका को 106 रन पर ऑलआउट किया। फिर 26 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल भी कर लिया।

अफगानिस्तान से तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 4, अल्लाह घजनफर ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए। बैटिंग में गुलबदीन नईब ने 34 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 25 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। इसी के साथ अफगानिस्तान से 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को तीनों फॉर्मेट में पहली बार ही हराया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 2 वनडे खेले गए थे। सभी में साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी। अफगानिस्तान ने अब इतिहास पलटा और साउथ अफ्रीका को हरा दिया।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

टी-20 वर्ल्ड कप की हार का हिसाब बराबर किया दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल 26 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने हुई थीं। तब साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 56 रन पर ऑलआउट कर दिया था। साउथ अफ्रीका ने फिर 9 ही ओवर में मुकाबला जीत लिया था। अफगानिस्तान ने अब हिसाब बराबर किया और साउथ अफ्रीका को वनडे में 106 रन पर ऑलआउट कर दिया। फिर 26 ही ओवर में मैच भी जीत लिया।

वायन मुल्डर ने लगाई फिफ्टी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 36 रन के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए। टोनी डी जॉर्जी 11, काइल वेरियन 10 और रीजा हेंड्रिक्स 9 ही रन बना सके। 3 बैटर खाता भी नहीं खोल सके, जबकि कप्तान ऐडन मार्करम 2 ही रन बना पाए।

वायन मुल्डर ने फिर फिफ्टी लगाई और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। उनके साथ बोर्न फोर्च्यून ने 16 रन बनाए। नांद्रे बर्गर ने एक रन बनाया, जबकि लुंगी एनगिडी खाता भी नहीं खोल सके। टीम 33.3 ओवर में 106 रन ही बना सकी।

फजलहक फारूकी पावरप्ले में ही 3 विकेट झटक लिए थे।

फजलहक फारूकी पावरप्ले में ही 3 विकेट झटक लिए थे।

फारूकी को 4 विकेट अफगानिस्तान से तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए। ऑफ स्पिनर अल्लाह घजनफर ने महज 20 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। जबकि राशिद खान ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

अफगानिस्तान की भी खराब शुरुआत 107 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। रियाज हसन 16 और रहमत शाह 8 ही रन बना सके, रहमानुल्लाह गुरबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। टीम का स्कोर 50 रन के पार ही पहुंचा था कि कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी भी 16 रन बनाकर आउट हो गए।

अफगानिस्तान ने 60 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

अफगानिस्तान ने 60 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

ओमरजई-गुलबदीन ने जीत के पार पहुंचाया 60 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नईब ने अफगानिस्तान को संभाला। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया और 26 ओवर में जीत दिला दी। ओमरजई 25 और नईब 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे। साउथ अफ्रीका से बोर्न फोर्च्यून ने 2 विकेट लिए। जबकि ऐडन मार्करम और लुंगी एनगिडी को 1-1 सफलता मिली।

दूसरा वनडे 20 सितंबर को पहले वनडे में जीत के साथ अफगानिस्तान ने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 सितंबर को शारजाह में ही खेला जाएगा। फिर तीसरा मैच 22 सितंबर को शारजाह में ही होगा।

खबरें और भी हैं…


अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 106 पर समेटा: अफ्रीकी टीम पर तीनों फॉर्मेट में पहली जीत, पहला वनडे 6 विकेट से हराया

Yes Bank, Paisabazaar unveil co-branded credit card Business News & Hub

Yes Bank, Paisabazaar unveil co-branded credit card Business News & Hub

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, पहले दे मारा बैट और फिर; वीडियो वायरल Today Sports News

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, पहले दे मारा बैट और फिर; वीडियो वायरल Today Sports News