in

अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रन से हराया: राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने Today Sports News

अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रन से हराया:  राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने Today Sports News

[ad_1]

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 3 विकेट लेकर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उनके 165 विकेट हो गए।

दुबई में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने जोरदार वापसी की और UAE को 38 रनों से हरा दिया।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 3 विकेट लेकर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उनके 165 विकेट हो गए हैं। वह न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम सउदी से आगे निकल गए हैं। सउदी के 164 विकेट हैं।

राशिद के अलावा, इब्राहिम जदरान और सेदिकुल्लाह अतल की शानदार अर्धशतकीय पारीयों की मदद से अफगानिस्तान ने 188 का स्कोर खड़ा किया। यूएई लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 150 रन तक ही पहुंच पाई।

दूसरे विकेट के लिए सेदिकुल्लाह अतल और इब्राहिम जदरान के बीच 84 रन की साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यूएई के तेज गेंदबाजों जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद रोहिद ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की और पहले तीन ओवरों में केवल 16 रन दिए। रोहिद ने रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर अफगानिस्तान को शुरुआती झटका दिया। पावरप्ले के पहले पांच ओवरों में यूएई ने दबदबा बनाए रखा। हालांकि, छठे ओवर में यूएई ने सागिर खान को गेंदबाजी के लिए उतारा, और यहां से सेदिकुल्लाह अतल और इब्राहिम जदरान ने मोर्चा संभाला। सागिर के ओवर में 18 रन बने। जिसकी वजह से अफगानिस्तान ने पावर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए। सेदिकुल्लाह अतल और इब्राहिम जदरान के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 84 रन की साझेदारी हुई। सेदिकुल्लाह अतल ने 40 गेंदों का सामना कर 54 और जदरान ने 40 गेंदों का सामना कर 63 रन बनाए।

इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों का सामना कर 63 रन बनाए।

इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों का सामना कर 63 रन बनाए।

अफगानिस्तान ने आखिरी चार ओवर में 49 रन बनाए आखिरी चार ओवरों में अफगानिस्तान ने 49 रन जोड़े, जिससे स्कोर 188 तक पहुंचा। 19वें ओवर में 22 रन बनें। इस ओवर में 2 छक्के और दो चौके भी लगे।

अच्छी शुरुआत के बाद भी UAE नहीं जीत पाई 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत शानदार रही। कप्तान मुहम्मद वसीम ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। वें 10वें ओवर में शराफुद्दीन की गेंद पर गलत शॉट खेल कर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद राशिद ने आसीफ खान को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। राशिद ने इसके बाद एथन डिसूजा और ध्रुव पराशर को भी पवेलियन भेजा, जिससे यूएई की पारी बिखर गई। राशिद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद यूएई की रन गति बिगड़ गई और लक्ष्य 16 रन प्रति ओवर तक पहुंच गया। राहुल चोपड़ा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर नाबाद अर्धशतक बनाया।

________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मिशेल स्टार्क ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया:2027 वनडे वर्ल्ड कप और एशेज पर करेंगे फोकस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 साल के स्टार्क ने यह फैसला 2026 के अंत में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त टेस्ट क्रिकेट शेड्यूल और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को प्राथमिकता देने के लिए लिया है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रन से हराया: राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

सत्य धर्म आत्मा की सबसे बड़ी शक्ति  : जैन Latest Haryana News

सत्य धर्म आत्मा की सबसे बड़ी शक्ति : जैन Latest Haryana News

अंबाला: इस्माइलपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने नहर के जलस्तर का लिया जायजा Latest Haryana News

अंबाला: इस्माइलपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने नहर के जलस्तर का लिया जायजा Latest Haryana News