in

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 6वीं वनडे सीरीज जीती: तीसरे वनडे में 8 विकेट से हराया; गजनफर को 5 विकेट, सेदिकुल्लाह का अर्धशतक Today Sports News

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 6वीं वनडे सीरीज जीती:  तीसरे वनडे में 8 विकेट से हराया; गजनफर को 5 विकेट, सेदिकुल्लाह का अर्धशतक Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अफगानिस्तान से अल्लाह गजनफर ने 5 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाएगा।

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 6वीं वनडे सीरीज जीती। दोनों टीमों के बीच साल 2014 से वनडे सीरीज खेली जा रही। अब तक खेली गई 7 सीरीज में एक ड्रॉ रही और बाकी 6 अफगानिस्तान ने जीते है।

हरारे में शनिवार को अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे की टीम 30.1 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गई। जवाब में अफगान टीम ने 26.5 वर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अफगानिस्तान से अल्लाह गजनफर ने 5 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाएगा।

सीरीज का पहला मैच बेनतीजा रहा था। दूसरा अफगानिस्तान 232 रन के बड़े अंतर से जीता था।

शॉन ने 60 रन की पारी खेली टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम को 7वें ही ओवर में झटका लगा। जॉयलॉर्ड गम्बी 3 रन ही बनाकर आउट हो गए। उनके बाद क्रैग इरविन 5, बेन करन 12 और सिकंदर रजा 13 रन ही बना सके। शॉन विलियम्स टीम के टॉप स्केरर रहे। उन्हें अर्धशतक लगाया। शॉन ने 61 बॉल पर 60 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान से अल्लाह गजनफर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। राशिद खान ने 3 विकेट लिए। अजमतुल्लाह ओमरजई और फरीद अहमद को 1-1 विकेट मिला।

राशिद खान ने 3 विकेट लिए।

राशिद खान ने 3 विकेट लिए।

सेदिकुल्लाह अटल का अर्धशतक 127 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम के लिए ओपनर सेदिकुल्लाह अटल ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 50 बॉल पर 52 रन बनाए। अब्दुल मलिक 29 रन बनाए। रहमत शाह 17 और हसमतुल्लाह शहीदी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सेदिकुल्लाह ने दूसरे मैच में शतक लगाया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने इस सीरीज में 156 रन बनाए।

अफगानिस्तान ने 2-1 से जीती थी टी-20 सीरीज दोनों टीमों के बीच इससे पहले 3 टी-20 की सीरीज अफगानिस्तान ने 2-1 से जीती थी। जिम्बाब्वे ने पहला टी-20 मैच 4 विकेट से जीता था। अफगानिस्तान ने फिर दूसरा मैच 50 रन और तीसरा मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की थी। 21 दिसंबर को सीरीज का तीसरा वनडे होगा, फिर 26 दिसंबर से दोनों टीमें पहला टेस्ट खेलेंगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 6वीं वनडे सीरीज जीती: तीसरे वनडे में 8 विकेट से हराया; गजनफर को 5 विकेट, सेदिकुल्लाह का अर्धशतक

Passenger bus crash with truck on Brazil highway kills 22 Today World News

Passenger bus crash with truck on Brazil highway kills 22 Today World News

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की बेरहमी से हत्या, मंदिर को लूटा; ISKCON ने की निंदा – India TV Hindi Politics & News

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की बेरहमी से हत्या, मंदिर को लूटा; ISKCON ने की निंदा – India TV Hindi Politics & News