‘अफगानिस्तान के राजदूत को बुलाकर कड़ा संदेश भेजे केंद्र’… काबुल गुरुद्वारा हमले पर बोले पंजाब CM भगवंत मान


चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने अफगानिस्तान के काबुल में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा क‍ि काफी दुखद घटना है। यह पहली बार नहीं हुआ है, वहां 3-4 महीने में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला होता रहता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करता हूं कि अफगानिस्तान के राजदूत को बुलाकर एक सख्त संदेश भेजा जाए। इसके साथ ही उन्‍होंने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान की राजधानी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहायता देने की भी गुजार‍िश की।

अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हुए हमले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया क‍ि काबुल में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। श्रद्धालुओं पर गोलीबारी होने की खबर भी सुनी है। मैं सबकी सुरक्षा की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और विदेश मंत्रालय से काबुल में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।’


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर हमला

दरअसल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक सिख गुरुद्वारे में कई विस्फोट और गोलीबारी की घटनाएं हुईं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। ‘टोलो न्यूज’ ने धमाके का वीडियो शेयरकरते हुए ट्वीट किया कि विस्फोट काबुल के कार्ते परवान इलाके में हुआ। इलाके में गोलीबारी की भी खबर है। कार्ते परवान गुरुद्वारा उसी क्षेत्र में स्थित है। फिलहाल विस्फोट और गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या पता नहीं चल पाई है।

.


What do you think?

स्विगी एजेंट ने महिला को भेजा ‘मिस यू’ मैसेज, कंपनी ने दिया जवाब

दिल्ली के IGI हवाई अड्डे को लगातार चौथे वर्ष ‘भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ’ का पुरस्कार मिला