in

अपहरण केस में कॉमेडियन सुनील पाल ने सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’ Latest Entertainment News

अपहरण केस में कॉमेडियन सुनील पाल ने सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Sunil Pal Kidnapping Case: अपहरण के बाद कॉमेडियन सुनील पाल ने केस का खुलासा करने के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का आभार जताया है. कॉमेडियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और राज्य में दुरुस्त व्यवस्था को लेकर कहा कि योगी जी आप ऐसे ही सीएम बने रहें. 

सुनील पाल ने  योगी सरकार को किया शुक्रिया
दरअसल सुनील पाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कहते नजर आए, “ नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं, पूरा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरा मेरठ में अपहरण हुआ था. लेकिन मैं योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके निर्देशन में बड़ी बहादुरी के साथ यूपी पुलिस ने इस केस को सुलझाया और बेहतर तरीके से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की. 

‘योगी जी आप सीएम बने रहें’
उन्होंने आगे कहा, ” मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और कई आरोपी पकड़े गये. मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को अरेस्ट कर लिया. दोस्तों जल्द से जल्द पूरा मामला सामने आ जाएगा कि अपहरण में कौन-कौन शामिल था. भगवान न करे कि ऐसी स्थिति किसी के भी सामने आए और होगा भी कैसे यूपी में योगी सरकार जो हैं? योगी जी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सीएम बने रहें और ऐसे ही काम करते रहें.

मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में सॉल्व किया किडनैपिंग केस
सुनील पाल केस को मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में सॉल्व कर गैंग के चेहरे उजागर किये थे. किडनैप कांड को लेकर (किडनैप-फिरौती ) मुंबई में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद मामला मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया था.अपहरण केस को लेकर हाल ही में कॉमेडियन की पत्नी सरिता पाल तीन वकीलों के साथ मेरठ के लालकुर्ती थाने पहुंची थीं. सुनीता पाल ने केस के मुंबई से मेरठ ट्रांसफर होने की जानकारी दी थी. सरिता ने बताया था कि मेरठ पुलिस उनका बहुत सहयोग कर रही है.

बता दें कि मंगलवार (3 दिसंबर) को सुनील पाल की पत्नी सरिता ने मुंबई पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने घोषणा की कि वह सुरक्षित हैं और घर पहुंच गए हैं, जबकि सोशल मीडिया नेटवर्क पर उनके फैंस इस खबर के बाद से काफी बेचैन हो गए थे. इस पूरे किडनैपिंग मामले के बाद कॉमेडियन ने एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें वह कहते नजर आए, “2 दिसंबर को मेरा अपहरण हो गया था, लेकिन अब मैं सुरक्षित घर लौट आया हूं. मैंने अपना बयान पुलिस को दे दिया है.”

ये भी पढ़ें: ‘कितनी बार साबित करूं कि भारत से प्यार है…,’ Punjab की गलत स्पेलिंग लिखने पर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ का करारा जवाब

[ad_2]
अपहरण केस में कॉमेडियन सुनील पाल ने सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’

Congo files criminal complaints against Apple in Europe over conflict minerals Today World News

Congo files criminal complaints against Apple in Europe over conflict minerals Today World News

अंबाला में नगर परिषद का कमाल, वेस्ट आइटम्स से बना दिया वंडर पार्क Haryana News & Updates

अंबाला में नगर परिषद का कमाल, वेस्ट आइटम्स से बना दिया वंडर पार्क Haryana News & Updates