in

अपने फोन को बनाना है सुपरफोन? ये एक्सेसरीज करेंगी कमाल, आज ही करें ऑर्डर Today Tech News

अपने फोन को बनाना है सुपरफोन? ये एक्सेसरीज करेंगी कमाल, आज ही करें ऑर्डर Today Tech News

[ad_1]

Smartphones हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनते जा रहे हैं. अब ये सिर्फ कॉल या टेक्स्ट करने जैसे बेसिक कामों की चीज नहीं रही. एंटरटेनमेंट से लेकर प्रोडक्टिविटी और बैंकिंग से लेकर वर्कआउट तक, सब कामों में स्मार्टफोन की याद आती है. कुछ एक्सेसरीज की मदद से आप अपने फोन को सुपरफोन में भी बदल सकते हैं. ये एक्सेसरीज आपके फोन के फंक्शन को काफी हद तक बढ़ा देती हैं. आज ऐसी ही कुछ एक्सेसरीज पर नजर डालते हैं.

Mini Projector

स्मार्टफोन की स्क्रीन छोटी होती है और इसे एक साथ कई लोग नहीं देख पाते. इस कमी को दूर करने के लिए मिनी प्रोजेक्टर का सहारा लिया जा सकता है. यह आपके स्मार्टफोन से ही बड़ी स्क्रीन पर कंटेट देखने को मजा देगा. आजकल ब्लूटूथ और वाई-फाई वाले प्रोजेक्टर भी आने लगे हैं, जिससे फोन से डायरेक्ट स्ट्रीमिंग की जा सकती है.

Tripods

ट्राईपॉड्स की मदद से आप बिना किसी फोटोग्राफर के शानदार फ्रेम वाली फोटो, वीडियो, टाइम लैप्सस और ग्रुप फोटो ले सकते हैं. इसके अलावा लॉन्ग एक्सपोजर, एस्ट्रोफोटोग्राफी और नाइटटाइम फोटोग्राफी के लिए भी ट्राइपॉड बेहद काम आते हैं. कंटेट क्रिएटर के लिए यह तो सबसे ज्यादा काम की एक्सेसरीज है.

Controller 

स्मार्टफोन पर गेम खेलने का मजा कंट्रोलर की मदद से दोगुना हो जाता है. स्मार्टफोन में टच कंट्रोल होते हैं, लेकिन कई गेम ऐसे होते हैं, जिन्हें कंट्रोलर पर खेलने का अलग ही मजा होता है. इनमें टेक्टाइल बटन, एनालॉग स्टिक्स और रिस्पॉन्सिव ट्रिगर्स होते हैं, जो गेमिंग के अनुभव को शानदार बनाते हैं. ऐसे में कंट्रोलर भी एक काम की एक्सेसरीज है.

Power Bank

पावर बैंक एक आम, लेकिन सबसे ज्यादा काम आने वाले एक्सेसरीज में शामिल है. अधिकतर फोन में दिनभर चलने वाली बैटरी का दावा किया जाता है, लेकिन गेमिंग, फोटोग्राफी और एडिटिंग जैसे कामों से यह जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है और आपका काम बीच में अटक सकता है. पावर बैंक ऐसी परेशानी से बचाते हैं. सफर के दौरान भी पावर बैंक खूब काम आते हैं.

ये भी पढ़ें-

Google Maps ने फिर दिया धोखा! युवक को खेतों में पहुंचाया, मदद करने वाले ही कार लेकर हो गए फरार

[ad_2]
अपने फोन को बनाना है सुपरफोन? ये एक्सेसरीज करेंगी कमाल, आज ही करें ऑर्डर

My Melbourne: Kabir Khan, Imtiaz Ali, Rima Das and Onir’s anthology film sets India release Latest Entertainment News

My Melbourne: Kabir Khan, Imtiaz Ali, Rima Das and Onir’s anthology film sets India release Latest Entertainment News

Freestyle Grand Slam chess: After rare loss, Gukesh eyes comeback against Caruana Today Sports News

Freestyle Grand Slam chess: After rare loss, Gukesh eyes comeback against Caruana Today Sports News