in

अपनी भाभी नंदिनी को बेइज्जत करेगी परिधि, तुलसी को धमकी देगा वीरेन Latest Entertainment News

अपनी भाभी नंदिनी को बेइज्जत करेगी परिधि, तुलसी को धमकी देगा वीरेन Latest Entertainment News

[ad_1]

स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अंगद जेल से छूट चुका है तो वहीं, दूसरी तरह उसे फंसाने वाले शख्स का भी पता चल चुका है. शो में अभी तक देखने को मिला कि परिधि की शादी भी तय हो चुकी है.

अपकमिंग एपिसोड में परिधि नंदनी को खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आने वाली है. वहीं, तुलसी की लाइफ में एक नए मेहमान की एंट्री भी होने वाली है. बता दें वृंदा के स्केच बनवाने के बाद तुलसी को पता चल जाता है कि एक्सीडेंट वीरेन ने ही किया है. उधर वीरेन बता देता है कि शराब के नशे में उसी ने एक्सीडेंट किया था.

तुलसी को धमकी देगा वीरेन

साथ ही उसने तुलसी को धमकाया भी कि अगर ये बात किसी को बताई तो वो परिधि की जिंदगी बर्बाद कर देगा. वीरेन कहता है कि वो परिधि की अफेयर के बारे में सोसाइटी को बता देगा. वीरेन की धमकी के बावजूद भी मिहिर के पास जाकर तुलसी परिधि का रिश्ता तोड़ने के लिए कहेगी.


साथ ही बताएगी कि वीरेन ने ही अंगद को फंसाने की कोशिश की थी. वीरानी परिवार में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है.ऋतिक और अंगद मिलकर परिधि को खूब चिढ़ाते हैं. दूसरी तरफ नंदिनी ने परिवार में वापसी कर ली है. इसी बीच वृंदा की आई और भाभी उसके साथ चालाकी करती नजर आएगी.

रणविजय को चिढ़ाने के लिए परिधि करेगी ये काम

दरअसल, वृंदा का भाई उसे पैसे के जो लिफाफा देने वाला होगा, वो उसमें से पैसे निकालकर रख लेंगी. वृंदा के भाई को जब इस बारे में पता चलेगा तो वो काफी गुस्सा होगा. इधर, परिधि सोशल मीडिया पर रणविजय को चिढ़ाने के लिए फोटो पोस्ट करेगी. ऋतिक इस बात को जान काफी हैरान हो जाएगा.

वो जाकर नंदिनी को बताएगा कि परिधि में अभी भी बचपना है, ये शादी वो इसलिए कर रही है क्योंकि उसका ईगो हर्ट हुआ है. नंदिनी ये बात तुलसी को जाकर बताएगी. नंदिनी और तुलसी की बाद सुन परिधि अपनी भाभी को खूब खरी-खोटी सुनाने वाली है. वो नंदिनी से कहेगी कि भाभी आप मेरी शादी अटेंड करने आई हैं या उसे तुड़वाने. एंजॉय करें और शांति से यहां रहें.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 में होगी ‘अनुपमा’ के इस लाडले की एंट्री, अपने स्वैग से बनाएगा सबको दीवाना



[ad_2]
अपनी भाभी नंदिनी को बेइज्जत करेगी परिधि, तुलसी को धमकी देगा वीरेन

Sonipat News: जिला अस्पताल में आठ माह से विटामिन ए की दवा नहीं, अभिभावक परेशान Latest Sonipat News

Sonipat News: जिला अस्पताल में आठ माह से विटामिन ए की दवा नहीं, अभिभावक परेशान Latest Sonipat News

चंडीगढ़ इलाज में मरीज की मौत 3 डॉक्टरों पर FIR:  ऑपरेशन और ERCP प्रक्रिया के बाद बिगड़ी तबीयत, PGI में तोड़ा दम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ इलाज में मरीज की मौत 3 डॉक्टरों पर FIR: ऑपरेशन और ERCP प्रक्रिया के बाद बिगड़ी तबीयत, PGI में तोड़ा दम – Chandigarh News Chandigarh News Updates