in

अपना घर खरीदना हुआ आसान, देश के इन 4 बैंकों ने दे दी EMI में बड़ी राहत Business News & Hub

अपना घर खरीदना हुआ आसान, देश के इन 4 बैंकों ने दे दी EMI में बड़ी राहत Business News & Hub

<p style="text-align: justify;">अगर आप अपने घर खरीदने का सपना पूरा करने की तैयारी में हैं, तो ये वक्त आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 7 जून को एक बड़ा फैसला लेते हुए रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती की है. अब यह घटकर 5.5 फीसदी रह गई है. फरवरी 2025 से अब तक RBI कुल 1 फीसदी तक की कटौती कर चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस फैसले का सीधा फायदा होम लोन लेने वालों को मिला है. कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में कटौती कर दी है जिससे आपकी EMI अब पहले से कम हो सकती है. अच्छी बात यह है कि यह राहत सिर्फ नए लोन्स के लिए नहीं, बल्कि मौजूदा लोन धारकों को भी मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ऑफ बड़ौदा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बैंक ऑफ बड़ौदा ने RBI की रेपो रेट कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दे दिया है. बैंक ने अपने Repo Linked Lending Rate (RLLR) को 50 बेसिस पॉइंट घटाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इसके होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8 फीसदी है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये दरें हालिया कटौती के बाद अपडेट की गई हैं या नहीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब होम लोन EMI और सस्ती</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है. बैंक ने अपनी RLLR को 8.85 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है, जो 9 जून से प्रभावी होगी. PNB ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी, &ldquo;ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब आपकी EMI पहले से और सस्ती.&rdquo; बैंक के मुताबिक, अब PNB में होम लोन की शुरुआती ब्याज दर सिर्फ 7.45 फीसदी होगी. वहीं, वाहन लोन पर 7.80 फीसदी की दर से सालाना ब्याज लगेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ऑफ इंडिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. अब बैंक की RLLR 8.35 फीसदी हो गई है. ये जानकारी बैंक की एक्सचेंज फाइलिंग से सामने आई है. इससे लोन लेने वालों की EMI में और कमी आएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूको बैंक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूको बैंक ने भी ग्राहकों को राहत दी है, लेकिन इस बार बात है MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) की. बैंक ने MCLR में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जो 10 जून से लागू होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कम EMI, ज़्यादा बचत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लगातार दो बार की रेपो रेट कटौती का असर अब सीधे ग्राहकों तक पहुंच रहा है. खासकर वो ग्राहक जिनके लोन रेपो रेट से जुड़े हैं (जैसे RLLR बेस्ड होम लोन), उनकी EMI अब कम हो गई है. यानी अब घर खरीदने का सपना थोड़ा और सस्ता हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/gold-vs-stock-market-do-you-really-get-more-returns-from-investing-in-gold-than-the-shares-2958822">क्या सच में शेयर बाजार से ज्यादा गोल्ड के निवेश में मिलता है रिटर्न, आंकड़ों से समझिए</a></strong></p>


Source: https://www.abplive.com/business/buying-your-own-house-has-become-easier-these-4-banks-of-the-country-have-given-big-relief-in-emi-2958842

रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा:  जिस बॉलर के ओवर में रिंकू 5 छक्के लगाकर स्टार बने, वह भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे – Lucknow News Today Sports News

रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा: जिस बॉलर के ओवर में रिंकू 5 छक्के लगाकर स्टार बने, वह भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे – Lucknow News Today Sports News

Spain condemns Colombian assassination attempt Today World News

Spain condemns Colombian assassination attempt Today World News