in

अपडेटेड 2024 टाटा पंच लॉन्च, कीमत ₹6.13 लाख से शुरू: SUV में अब 10.25-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर, हुंडई एक्स्टर से मुकाबला Today Tech News

अपडेटेड 2024 टाटा पंच लॉन्च, कीमत ₹6.13 लाख से शुरू:  SUV में अब 10.25-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर, हुंडई एक्स्टर से मुकाबला Today Tech News


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने भारत में अपडेटेड टाटा पंच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कॉम्पेक्ट SUV की फीचर लिस्ट अपडेट की है। अब कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने पंच वैरिएंट लाइनअप में कुछ नए बैरिएंट्स शामिल किए हैं। वहीं, कुछ वैरिएंट्स को बंद किया है। हालांकि इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन पहले जैसा ही है।

इसके बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए ही है, लेकिन टॉप-स्पेक ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपए से लगभग 20,000 रुपए कम हो गई है। कंपनी कार पर 31 अक्टूबर तक 18,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। 2024 टाटा पंच का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन C3, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

2024 टाटा पंच में नया क्या अपडेटेड SUV में अब 7 इंच की स्क्रीन की जगह 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है और नया सेंटर आर्मरेस्ट भी शामिल किया गया है। इसके अलावा कार में वायरलेस फोन चार्जर, टाइप-C फास्ट चार्जर, रियर AC वेंट्स और जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं।

वहीं, डैशबोर्ड पर AC वेंट्स के चारों ओर सिल्वर टच दिया गया है, जो पुरानी पंच में बॉडी कलर फिनिश दी गई थी। पंच की सीटों पर अभी भी फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है, लेकिन इसके डिजाइन को अपडेट किया गया है।

वहीं, टाटा पंच के एक्सटीरियर कलर लिस्ट में से ऑरेंज कलर को हटा दिया गया है, CNG वर्जन में ये अभी भी अवेलेबल है। कॉम्पैक्ट SUV के वैरिएंट लाइनअप को भी अपडेट किया गया है।

टाटा पंच iCNG : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत
प्योर ₹7.23 ₹7.23
एडवेंचर ₹7.95 ₹7.95
एडवेंचर रिदम ₹8.30 ₹8.30
अकंप्लिश्ड ₹8.95
अकंप्लिश्ड डेजल S ₹9.85
एडवेंचर S ₹8.55
एडवेंचर+ S ₹9.05
अकंप्लिश्ड + ₹9.40
अकंप्लिश्ड + S ₹9.90

टाटा पंच : इंजन और पावर अपडेटेड टाटा पंच के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CNG मोड पर ये इंजन 73.4 bhp और 103Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है, जबकि कार के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट्स के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

एक्सटीरियर : 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील 2024 टाटा पंच का एक्सटीरियर डिजाइन पहले जैसा ही है। इसके फ्रंट में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसके लोअर बंपर पर ब्लैक डिजाइन के साथ ट्राय एरो एलिमेंट्स दिए गए हैं। साइड में चंकी डोर हैंडल्स और 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। वहीं, रियर में हेलोजन टेललैंप और रियर वाइपर दिया गया है।

फीचर्स : ऑटोमैटिक AC​​​​​​​ और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल नई टाटा पंच के केबिन में 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक AC और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, शार्क फिन एंटीना, ऑटो फोल्डिंग ORVM, LED DRLs, रेन-सेंसिंग वाइपर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं। कार के टॉप वैरिएंट में वॉइस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। पंच की सेफ्टी फीचर लिस्ट में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है।

SUV सेगमेंट में देश की सबसे सस्ती CNG कार टाटा ने कार को सबसे पहले अक्टूबर-2021 में भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद अगस्त-2023 में पंच iCNG को ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया था। सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में पंच iCNG ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस भारत की सबसे सस्ती CNG कार है। इसकी शुरुआती कीमत 7.23 लाख रुपए है और 26 Km/Kg माइलेज का दावा किया जा रहा है। पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सबसे सस्ती CNG कार भी है।

गैस लीक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर टाटा मोटर्स ने पंच iCNG में गैस लीक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर दिया है। कार में CNG लीकेज होने पर लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है।

इसके अलावा फ्यूल भरते समय कार को बंद रखने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है। ये स्विच फ्यूल लिड (ढक्कन) खुलते ही इग्निशन बंद कर देता है। यह कार को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता, जब तक फ्यूल लिड सुरक्षित रूप से बंद न हो जाए। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ‘क्लोज फ्यूल लिड’ का अलर्ट भी देता है।

बड़े बूट स्पेस से लगेज रखने की परेशानी खत्म ट्विन सिलेंडर वाली कारों में दूसरी CNG कारों की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। पंच iCNG में 210 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस टेक्नोलॉजी के साथ टियागो और टिगोर का बूट स्पेस भी बढ़ गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। सिंगल सिलेंडर के साथ टियागो में 80 और टिगोर में 205 लीटर का बूट स्पेस मिलता था।

खबरें और भी हैं…


अपडेटेड 2024 टाटा पंच लॉन्च, कीमत ₹6.13 लाख से शुरू: SUV में अब 10.25-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर, हुंडई एक्स्टर से मुकाबला

पंचकूला में महिला से 10 लाख की ठगी:  पर्सनल लोन कराकर अपने एकाउंट में ट्रांसफर किया, खुद को बताया मुंबई पुलिस का अफसर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंचकूला में महिला से 10 लाख की ठगी: पर्सनल लोन कराकर अपने एकाउंट में ट्रांसफर किया, खुद को बताया मुंबई पुलिस का अफसर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Climate change will escalate child health crisis due to malnutrition: Bill Gates Today World News

Climate change will escalate child health crisis due to malnutrition: Bill Gates Today World News