in

अपडेटेड सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख: कार में 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला Today Tech News

अपडेटेड सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख:  कार में 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सिट्रॉएन इंडिया ने आज (30 सितंबर) भारतीय बाजार में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को एयरक्रॉस SUV नाम से पेश किया है। इसे हाल ही बेसाल्ट SUV कूपे के लॉन्चिंग इवेंट में शोकेस किया गया था।

अपडेटेड SUV को LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स देकर अपडेट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कार में नया नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया है।

शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए, 8 अक्टूबर से डिलीवरी कार 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 14.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है। इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर SUV बुक कर सकते हैं।

सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV की डिलीवरी 8 अक्टूबर से शुरू करेगी। सेगमेंट में इसका मुकाबला MG एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से है। 7 सीटर एयरक्रॉस महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

एयरक्रॉस SUV में नया क्या नए नाम के अलावा नई एयरक्रॉस SUV में हेलोजन की जगह नई LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। अब ORVMs इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ऑटो-फोल्डिंग फंक्शन के साथ आते हैं। वहीं, साइड में पहले की तरह 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके अलावा एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं है।

केबिन में डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा ही है, लेकिन अब इस पर सॉफ्ट टच मटेरियल्स दे दिया गया है। इसके अलावा, अब कार में 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC के साथ रियर वेंट्स, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, नई फ्लिप की, ग्रैब हैंडल और डोर कार्ड पर रियर पावर विंडो स्विच जैसे फीचर्स स्टैंडर्डं मिलेंगे।

SUV में पहले की तरह 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

SUV में पहले की तरह 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

कार में 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

कार में 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

अन्य फीचर्स : 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सिट्रोएन एयरक्रॉस SUV में पहले की तरह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 40 कनेक्टेड फीचर वाला 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डे/नाइट IRVM (रियर-व्यू मिरर के अंदर) और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें अब 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक हिल होल्ड असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस : 1.2-लीटर का नया 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो SUV 1.2-लीटर के 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 6-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ 110hp की पावर और 170Nm का टॉर्क और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा, SUV में अब 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी मिलेगा, जो 81hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है और सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यही सेटअप C3 हैचबैक और बेसाल्ट कूप SUV में भी मिलता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अपडेटेड सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख: कार में 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

ऑडी ने 37 इलेक्ट्रिक गाड़ियां वापस बुलाईं:  ऑडी ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT के फ्रंट एक्सल पर ब्रेक में दिक्कत, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी Today Tech News

ऑडी ने 37 इलेक्ट्रिक गाड़ियां वापस बुलाईं: ऑडी ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT के फ्रंट एक्सल पर ब्रेक में दिक्कत, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी Today Tech News

रॉयल एनफील्ड का पूरे पोर्टफोलियो के लिए ग्लोबल रिकॉल:  ​​​​​​​डिफेक्टेड रिफ्लेक्टर बदलने के लिए 7 देशों में गाड़ियां वापस बुलाईं, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी Today Tech News

रॉयल एनफील्ड का पूरे पोर्टफोलियो के लिए ग्लोबल रिकॉल: ​​​​​​​डिफेक्टेड रिफ्लेक्टर बदलने के लिए 7 देशों में गाड़ियां वापस बुलाईं, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी Today Tech News