in

अनु मलिक के मीटू मामले पर बोले भतीजे अमाल मलिक: कहा- इतने लोगों ने आरोप लगाया कुछ तो सच्चाई जरूरी होगी, आग होती है तभी धुआं होता है Latest Entertainment News

अनु मलिक के मीटू मामले पर बोले भतीजे अमाल मलिक:  कहा- इतने लोगों ने आरोप लगाया कुछ तो सच्चाई जरूरी होगी, आग होती है तभी धुआं होता है Latest Entertainment News

[ad_1]

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में अपने अंकल अनु मलिक पर लगे मीटू के आरोपों पर अटपटा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इन आरोपों में कुछ न कुछ सच्चाई जरूरी होगी। सिंगर ने ये भी बताया है कि अंकल अनु मलिक पर लगे इन आरोपों से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

सिद्धार्थ कानन ने इंटरव्यू के बीच अमाल मलिक से पूछा था कि जब अनु मलिक पर मीटू के आरोप लगे थे, तब क्या आपने उनसे बात की। इसके जवाब में अमाल ने कहा, ‘नहीं, मुझे लगता है कि मैंने उन्हें सपोर्ट भी नहीं किया। मैंने कहा कि ये मेरी समस्या नहीं है क्योंकि वो मेरा परिवार नहीं हैं।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या अनु मलिक पर आरोप लगने पर आपको शर्मिंदगी हुई। इस पर अमाल ने कहा, ‘जाहिर तौर पर। बहुत। जैसे मेरे उनसे रिश्ते होने चाहिए थे, वैसे नहीं थे, तो मैं उस आदमी को नहीं जानता। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा किया या नहीं, लेकिन जाहिर है कि सोना हैं, श्वेता पंडित हैं, कई लोगों ने अपनी आवाजें उठाई हैं, तो इसमें कुछ तो सच्चाई होगी। वर्ना लोग ऐसे ही आकर ये क्यों कहते।’

अमाल मलिक ने ये भी बताया है कि उनके पिता डब्बू मलिक का भी यही मानना था कि अनु मलिक पर लगे आरोप सही हैं। अमाल ने बताया कि उनके पिता ने कहा था- ‘बिना आग के धुआं नहीं होता। 4-5 लोग आकर किसी के बारे में कुछ नहीं कह सकते। किसी ने उन्हें गैंग अप होने को तो नहीं कहा होगा। कई लोगों, कई कंपोजर और कई म्यूजिशियन ने मीटू में कहा है। एक दिन मेरे पिता ने भी पूछा था कि तेरा भी तो (नाम) नहीं आ जाएगा। तो मैंने उनसे कहा कि मैंने कभी भी ऐसी बात ही नहीं की किसी के साथ। ना किसी को ऐसा फील करवाया कि आप मुझे एक फिजिकल फेवर दे दो तो मैं आपको गाना दूंगा। मैं ऐसा बंदा ही नहीं हूं। मैं काम से काम रखता हूं।’

बताते चलें कि अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक और अनु मलिक भाई हैं। बीते कुछ सालों से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं।

अमाल मलिक, डब्बू मलिक और अरमान मलिक।

अमाल मलिक, डब्बू मलिक और अरमान मलिक।

[ad_2]
अनु मलिक के मीटू मामले पर बोले भतीजे अमाल मलिक: कहा- इतने लोगों ने आरोप लगाया कुछ तो सच्चाई जरूरी होगी, आग होती है तभी धुआं होता है

हरियाणा में पत्नी का किडनैपर पति गिरफ्तार:  ससुर को फोन कर कहा था- तेरी बेटी ले जा रहा, रोक सको तो रोक लो; लव मैरिज की थी – Faridabad News Chandigarh News Updates

हरियाणा में पत्नी का किडनैपर पति गिरफ्तार: ससुर को फोन कर कहा था- तेरी बेटी ले जा रहा, रोक सको तो रोक लो; लव मैरिज की थी – Faridabad News Chandigarh News Updates

ट्रम्प ने पूछा-चीन पर हमला किया तो कौन साथ देगा:  जापान खामोश, ऑस्ट्रेलिया ने कहा- काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं Today World News

ट्रम्प ने पूछा-चीन पर हमला किया तो कौन साथ देगा: जापान खामोश, ऑस्ट्रेलिया ने कहा- काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं Today World News