in

अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स CEO को कहा बेवकूफ: बोले- सास-बहू से शुरू करते तो बेहतर होता,टेड सारेंडोस ने सेक्रेड गेम्स को लेकर दिया था बयान Latest Entertainment News

अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स CEO को कहा बेवकूफ:  बोले- सास-बहू से शुरू करते तो बेहतर होता,टेड सारेंडोस ने सेक्रेड गेम्स को लेकर दिया था बयान Latest Entertainment News

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक बार फिर नेटफ्लिक्स और उसके सीईओ टेड सारेंडोस पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने टेड सारेंडोस को बेवकूफ कह दिया है। दरअसल, टेड सारेंडोस ने हाल ही में एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा मौका मिलता तो वो भारत में सेक्रेड गेम्स से शुरुआत नहीं करते। उनकी नजर में कोई ज्यादा पॉपुलर शो ज्यादा अच्छा काम करता। यही बात अनुराग कश्यप को बुरी लग गई।

अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। एक वेबसाइट की एक खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए अपनी बात रखी। उस हेडलाइन में लिखा था, “नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सारंडोस को नहीं लगता कि सेक्रेड गेम्स से भारत में शुरुआत करना सही था। शायद कोई ‘ज्यादा पॉपुलर’ शो ज्यादा काम करता। अगर दोबारा मौका मिलता तो…”

इस पर अनुराग ने कहा, “उन्हें ‘सास बहू’ से शुरुआत करनी चाहिए थी, तब ठीक चलता और अब वही कर रहे हैं। मुझे पहले से पता था कि टेक्नोलॉजी वाले कहानी कहने में बेवकूफ होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस खुद बेवकूफी की परिभाषा हैं, ये अब पता चला। अब सब कुछ समझ में आ गया है।”

बता दें कि यहां सास-बहू से अनुराग कश्यप का इशारा नेटफ्लिक्स इंडिया और एकता कपूर की नई पार्टनरशिप की तरफ था। एकता ने 2000 के दशक में टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे शो लाकर बड़ा बदलाव किया था। अब वही फॉर्मूला OTT पर आजमाया जा रहा है।

सेक्रेड गेम्स के जरिए शुरुआत हुई थी बता दें कि अनुराग कश्यप ने 2018 में नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए सेक्रेड गेम्स बनाई थी। यह शो बहुत पॉपुलर हुआ था और भारत में OTT क्रांति की शुरुआत मानी जाती है, लेकिन इसके बाद अनुराग ने कई बार नेटफ्लिक्स इंडिया की आलोचना की है। उन्होंने कहा था कि प्लेटफॉर्म अब शिट शो बन गया है।

दूसरे कलाकारों ने भी दिया साथ दिलचस्प बात ये रही कि एक्ट्रेस लीसा मिश्रा ने भी अनुराग के इस पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “आजकल OTT पर सब कुछ नकल ही है, खासकर सेक्रेड गेम्स की।” लीसा हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो द रॉयल्स में नजर आई थीं। शो को अच्छे रिव्यू नहीं मिले, लेकिन फिर भी इसका दूसरा सीजन आ रहा है।

क्या कहा था टेड सारेंडोस ने? टेड सारेंडोस ने हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में कहा था, “अगर मैं दोबारा करता, तो शायद सेक्रेड गेम्स कुछ साल बाद करता और ज्यादा पॉपुलर कंटेंट बनाता, लेकिन हमें पता था कि भारत में यह सफर धीरे-धीरे ही चलेगा। लेकिन अंत में यह एक बड़ा इनाम है।”

अनुराग पहले भी उठा चुके हैं सवाल मार्च में भी अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स पर आई ब्रिटिश क्राइम ड्रामा एडोलसेंस की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह का शो भारत में अपनी असली शक्ल में शायद कभी मंजूर ही नहीं होगा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “टेड सारंडोस ने हाल ही में लिखा कि कभी-कभी कोई ऐसा शो आ जाता है जो नई सीमाओं को छूता है। उम्मीद है वो सच कह रहे हैं क्योंकि नेटफ्लिक्स इंडिया पर तो इसका उल्टा ही है, सब बकवास है।”

अनुराग कश्यप ने आगे लिखा था,”अगर ऐसा शो नेटफ्लिक्स इंडिया में पेश किया जाता, तो शायद उसे ठुकरा देते या 90 मिनट की फिल्म बना देते। वो भी मुश्किल, क्योंकि इसका एंड साफ-सुथरा नहीं है।”

[ad_2]
अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स CEO को कहा बेवकूफ: बोले- सास-बहू से शुरू करते तो बेहतर होता,टेड सारेंडोस ने सेक्रेड गेम्स को लेकर दिया था बयान

PHOTOS में देखिए रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी:  हाथ थामकर एंट्री, फूटकर रोईं; अखिलेश-डिंपल परिवार ने फोटो सेशन कराया – Lucknow News Today Sports News

PHOTOS में देखिए रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी: हाथ थामकर एंट्री, फूटकर रोईं; अखिलेश-डिंपल परिवार ने फोटो सेशन कराया – Lucknow News Today Sports News

IPL के 18 साल में 409 भारतीयों का डेब्यू:  22% टीम इंडिया में आए; व्यूअरशिप 400%, ब्रांड वैल्यू 12 गुना तक बढ़ी Today Sports News

IPL के 18 साल में 409 भारतीयों का डेब्यू: 22% टीम इंडिया में आए; व्यूअरशिप 400%, ब्रांड वैल्यू 12 गुना तक बढ़ी Today Sports News