in

‘अनुपमा’ से रुपाली गांगुली कमाती हैं मोटा पैसा! एक्ट्रेस की आलीशान लाइफ देख हैरान रह जाएंगे Latest Entertainment News

‘अनुपमा’ से रुपाली गांगुली कमाती हैं मोटा पैसा! एक्ट्रेस की आलीशान लाइफ देख हैरान रह जाएंगे Latest Entertainment News


Rupali Ganguly Net Worth: ‘अनुपमा’ सीरियल से घर-घर में पहचान बनाकर फेमस हुईं रुपाली गांगुली को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. आज एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री अपने हुनर से राज कर रही हैं. यूं रुपाली गांगुली ने अपने करियर में कई फिल्मों और शोज में काम किया है. लेकिन ‘अनुपमा’ से उन्हें सबसे ज्यादा फेम मिला है. रुपाली की जबरदस्त एक्टिंग और नए ट्विस्ट ही एक वजह है एक्ट्रेस का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी में हमेशा टॉप पर रहता है. 

‘अनुपमा’ से रुपाली गांगुली कमाती हैं इतना पैसा!

लेकिन क्या आप जानते है कि ‘अनुपमा’ सीरियल से रुपाली गांगुली एक एपिसोड से कितना कमाती हैं. चलिए आपको बताते है कि इस शो में एक्ट्रेस की कितनी फीस है. ये सीरियल साल 2020 से चल रहा है. तभी से रुपाली इस शो में काम कर रही है. ‘अनुपमा’ के सक्सेस के साथ रुपाली गांगुली की फीस की डिमांड बढ़ी और वह अब तक की सबसे मंहगी एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस एक एपिसोड की 3 लाख रुपये फीस चार्ज करती हैं. 


बता दें कि सिर्फ शो ही नहीं बल्कि रुपाली की इनकम सोर्स गेस्ट अपीयरेंस, विज्ञापनों, सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट से भी हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस का मुंबई में 3 बीएचके लग्जरी फ्लैट भी है. रुपाली गांगुली साल में 4 से 5 करोड़ रुपये कमा लेती हैं. वहीं एक्ट्रेस की नेटवर्थ 25 करोड़ के आस-पास है.

एक्ट्रेस ने अपने करियर में किया इन शोज में काम


करियर की बात करें तो रुपाली ने अपने करियर में 7 साल की उम्र में फिल्म ‘साहेब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की फिल्म ‘बलिदान’ में काम किया. इसके बाद रुपाली गांगुली ने कॉमेडी शो साराभाई वी/एस साराभाई में मोनिशा का किरदार निभाया है. इसके बाद रुपाली गांगुली ‘भाभी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘बिग बॉस 1’ और ‘अदालत’ जैसे कई शोज में नजर आई. 

 

यह भी पढ़ें:  राम कपूर ने टीवी पर साक्षी के साथ किया 17 मिनट का इंटीमेट सीन, हुआ बवाल तो पत्नी गौतमी ने दिया था ये रिएक्शन




‘अनुपमा’ से रुपाली गांगुली कमाती हैं मोटा पैसा! एक्ट्रेस की आलीशान लाइफ देख हैरान रह जाएंगे

Rohtak: नौंवी के छात्र के सिर में शिक्षिका ने मारे डंडे; बेहोश होकर गिरा; बहता रहा खून पर नहीं करवाया इलाज  Latest Haryana News

Rohtak: नौंवी के छात्र के सिर में शिक्षिका ने मारे डंडे; बेहोश होकर गिरा; बहता रहा खून पर नहीं करवाया इलाज Latest Haryana News

आप दिल्‍ली से बिना रुके डायरेक्‍ट पहुंचेंगे NCR के शहर, समय-पैसा दोनों की बचत Haryana News & Updates

आप दिल्‍ली से बिना रुके डायरेक्‍ट पहुंचेंगे NCR के शहर, समय-पैसा दोनों की बचत Haryana News & Updates