in

‘अनुपमा’ में कंवरजीत पेंटल की एंट्री, बोले- ‘रुपाली गांगुली ने सेट पर कराया घर जैसा महसूस’ Latest Entertainment News

‘अनुपमा’ में कंवरजीत पेंटल की एंट्री, बोले- ‘रुपाली गांगुली ने सेट पर कराया घर जैसा महसूस’ Latest Entertainment News

[ad_1]

मुंबई, 23 जून: हिंदी सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया का जाना-माना नाम, कंवरजीत पेंटल, अब लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में एक नए और अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इस नए किरदार के आने से शो की कहानी में नया मोड़ और गहराई आने की संभावना है.
कंवरजीत पेंटल ने बताया कि अनुपमा के सेट पर उन्हें बेहद स्नेह और अपनापन मिला. उन्होंने मेन एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की खासतौर पर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही दिन से उन्हें ऐसा महसूस करवाया मानो वे अपने घर में हों. पेंटल ने ये भी बताया कि टीम के व्यवहार ने उनके लिए काम करना और भी सहज बना दिया.

नए रोल पर क्या बोले पेंटल 

अपने नए रोल के बारे में बात करते हुए पेंटल ने कहा कि उनका किरदार बेहद भावनात्मक है. इस रोल में लोगों को दर्द, उतार-चढ़ाव और कभी मासूमियत तो कभी गहरी समझदारी का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.

उन्होंने ये भी कहा कि ये एक ऐसा किरदार है, जो धीरे-धीरे लोगों के दिलों को छू जाएगा.

राजन शाही के साथ पारिवारिक रिश्ता

कंवरजीत पेंटल ने शो से जुड़ने का एक भावनात्मक कारण भी बताया. उन्होंने बताया कि अनुपमा के निर्देशक और निर्माता राजन शाही के दादा, पी. जयराज, जो एक मशहूर एक्टर और फिल्म निर्माता थे, के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध थे. पेंटल ने कहा, ‘जयराज साहब हमें बच्चों की तरह गाइड करते थे और उनके साथ बिताए पल मेरी यादों में हमेशा रहेंगे.’

6 दशक का एक्टिंग एक्सपीरिएंस

कंवरजीत पेंटल का फिल्म और टीवी करियर करीब 60 सालों से ज्यादा का है. इस दौरान उन्होंने कई यादगार फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है.

उन्होंने 1972 की फिल्म बावर्ची, 1973 की आज की ताजा खबर (जिसमें उनका ‘चंपक भूमिया’ किरदार काफी लोकप्रिय हुआ),1974 की दिल दीवाना और 1981 की बेशक जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.

हालांकि अभी तक उनके रोल की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनके अनुसार, ये एक ऐसा किरदार है जिसे देखकर लोगों को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा.

[ad_2]
‘अनुपमा’ में कंवरजीत पेंटल की एंट्री, बोले- ‘रुपाली गांगुली ने सेट पर कराया घर जैसा महसूस’

टीम इंडिया को लीड्स में बनाने होंगे इतने रन, कितने टारगेट पर जीत हो जाएगी पक्की! यहां जानें Today Sports News

टीम इंडिया को लीड्स में बनाने होंगे इतने रन, कितने टारगेट पर जीत हो जाएगी पक्की! यहां जानें Today Sports News

IAEA seeks access to Iran nuclear sites to ‘account for’ highly enriched uranium stockpiles Today World News

IAEA seeks access to Iran nuclear sites to ‘account for’ highly enriched uranium stockpiles Today World News