in

‘अनुपमा’ में आने आने वाले हैं ये महाट्विस्ट, एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज Latest Entertainment News

‘अनुपमा’ में आने आने वाले हैं ये महाट्विस्ट, एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज Latest Entertainment News

[ad_1]

रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा में आने वाले एपिसोड में आपको एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. हालिया एपिसोड की बात करें तो इसमें अनुपमा प्रार्थना को समझाते हुए नजर आई कि वो जाकर खुद अपने पेरेंट्स को अपने शादी का न्यौता दे आए.

अनुपमा के समझाने पर प्रार्थना अपने मां-बाप के पास जाने के लिए तैयार तो होती है लेकिन उसके मन में डर रहता है. इसलिए उसका हौसला बढ़ाने के लिए अनुपमा भी प्रार्थना के साथ कोठारी हाउस के लिए रवाना होती है.

अनुपमा के समझाने पर प्रार्थना अपने मां-बाप के पास जाने के लिए तैयार तो होती है लेकिन उसके मन में डर रहता है. इसलिए उसका हौसला बढ़ाने के लिए अनुपमा भी प्रार्थना के साथ कोठारी हाउस के लिए रवाना होती है.

कोठारी हाउस में पहुंचकर अनुपमा का स्वागत सिर्फ अपमान से किया जाता है. मोटी मां अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए उसके चरित्र पर कीचड़ उछालती है. वसुंधरा अनुपमा का अपमान करते हुए कहेगी कि वनराज से तलाक के पहले वो अनुज के साथ रहती थी.

कोठारी हाउस में पहुंचकर अनुपमा का स्वागत सिर्फ अपमान से किया जाता है. मोटी मां अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए उसके चरित्र पर कीचड़ उछालती है. वसुंधरा अनुपमा का अपमान करते हुए कहेगी कि वनराज से तलाक के पहले वो अनुज के साथ रहती थी.

हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी अनुपमा वसुंधरा को अपने अपमान का करारा जवाब देने वाली है. इसके साथ ही नए प्रोमो में ये देखा गया कि कोठारी हाउस में अपने अपमान का करारा जवाब देने के बाद अनुपमा नया फैसला करती है.

हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी अनुपमा वसुंधरा को अपने अपमान का करारा जवाब देने वाली है. इसके साथ ही नए प्रोमो में ये देखा गया कि कोठारी हाउस में अपने अपमान का करारा जवाब देने के बाद अनुपमा नया फैसला करती है.

नए प्रोमो के अनुसार वो एक बार फिर अपनी अनु की रसोई को शुरू करने का फैसला करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अहमदाबाद में ही रुक कर अपना क्लाउड किचन फिर से शुरू करेगी.

नए प्रोमो के अनुसार वो एक बार फिर अपनी अनु की रसोई को शुरू करने का फैसला करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अहमदाबाद में ही रुक कर अपना क्लाउड किचन फिर से शुरू करेगी.

वहीं दूसरी ओर अंश और प्रार्थना की शादी में जबरदस्त धमाका होगा क्योंकि रिपोर्ट्स ये दावा कर रहे हैं कि पराग कोठारी अपनी बेटी प्रार्थना की शादी में उसे आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेगा. हालांकि टाइम पर नहीं पहुंचने की वजह से प्रेम और राही उसका कन्यादान करेंगे.

वहीं दूसरी ओर अंश और प्रार्थना की शादी में जबरदस्त धमाका होगा क्योंकि रिपोर्ट्स ये दावा कर रहे हैं कि पराग कोठारी अपनी बेटी प्रार्थना की शादी में उसे आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेगा. हालांकि टाइम पर नहीं पहुंचने की वजह से प्रेम और राही उसका कन्यादान करेंगे.

शादी के बाद डांस कॉम्पिटिशन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. इसी बीच पराग राही को एक बड़ा झटका देगा. दरअसल पराग राही को सच-सच बता देगा कि उसने राही को विजेता बनाने के लिए अनुपमा को रिश्वत दी थी.

शादी के बाद डांस कॉम्पिटिशन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. इसी बीच पराग राही को एक बड़ा झटका देगा. दरअसल पराग राही को सच-सच बता देगा कि उसने राही को विजेता बनाने के लिए अनुपमा को रिश्वत दी थी.

Published at : 17 Aug 2025 07:12 PM (IST)


Preferred Sources

टेलीविजन फोटो गैलरी

[ad_2]
‘अनुपमा’ में आने आने वाले हैं ये महाट्विस्ट, एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज

Polls in Bolivia open for national elections Today World News

Polls in Bolivia open for national elections Today World News

Private investment happening, but Trump effect and increased discipline is creating a ‘stop-start’ effect: ex-FICCI president Business News & Hub

Private investment happening, but Trump effect and increased discipline is creating a ‘stop-start’ effect: ex-FICCI president Business News & Hub