in

अनिल विज निकाय चुनाव कैंडिडेट्स लिस्ट से नाराज: समर्थकों के नाम कटे, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष को मेल भेजी, बड़ौली ने लिस्ट होल्ड की – Haryana News Chandigarh News Updates

अनिल विज निकाय चुनाव कैंडिडेट्स लिस्ट से नाराज:  समर्थकों के नाम कटे, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष को मेल भेजी, बड़ौली ने लिस्ट होल्ड की – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अनिल विज ने अंबाला कैंट नगर परिषद के उम्मीदवारों पर एतराज जताया। जिसके बाद लिस्ट होल्ड होने के आसार हैं। – फाइल फोटो

हरियाणा निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बिजली एवं परिवहन मंत्री ने फिर भाजपा में पेंच फंसा दिया है। विज ने अंबाला कैंट नगर परिषद के पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट पर नाराजगी जताई है।

.

विज के करीबियों के अनुसार लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम काट दिए गए हैं, जिससे वह नाराज हैं। आज सुबह ही उनके समर्थक टिकट कटने पर विज के घर पहुंच गए थे, जहां एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में विज ने कहा है कि वह लिस्ट को होल्ड करवा देंगे।

इसे लेकर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को एक ई-मेल भी किया है। इसमें उन्होंने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। बताया यह भी जा रहा है कि विज की नाराजगी को देखते हुए नगर परिषद के उम्मीदवारों की लिस्ट को BJP ने होल्ड कर दिया है।

अब संभावना है कि जल्द ही इस लिस्ट को दोबारा जारी किया जाएगा। हालांकि, अब तक अनिल विज ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

अंबाला कैंट नगर परिषद के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट…

15-16 विज समर्थकों के नाम कट गए दरअसल, अंबाला कैंट नगर परिषद में पार्षद उम्मीदवारों की टिकट को लेकर एक लिस्ट बिजली मंत्री अनिल विज की ओर से पार्टी को भेजी गई थी। इस लिस्ट में अनिल विज के समर्थकों के नाम शामिल थे, लेकिन जब कल देर रात लिस्ट जारी की गई तो इस लिस्ट में अनिल विज के 16 समर्थकों के नाम नहीं थे।

इसे देखते हुए विज ने सुबह ही अपने समर्थकों और BJP कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में लिस्ट पर एतराज जताया गया। इसके बाद विज ने लिस्ट पर प्रदेश स्तर पर आपत्ति जताई। इसके बाद लिस्ट को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है।

नड्‌डा के यहां तक विज ने मेल चलाई विज के करीबी सूत्र बताते हैं कि नगर परिषद वार्ड में अपने समर्थकों के नाम कटने से नाराज विज ने अपनी नाराजगी केंद्रीय नेतृत्व तक दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी भेजी लिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को भी मेल की है। उन्होंने कहा है कि बिना समर्थकों के चुनाव में उतरना उनके लिए संभव नहीं है।

उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने मेल के जरिए साफ कर दिया है कि यदि लिस्ट में संशोधन नहीं किया गया तो वह चुनाव का हिस्सा नहीं रहेंगे। अब विज की नाराजगी को देखते हुए लिस्ट में संशोधन की संभावना है।

अनिल विज ने 3 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 52 सेकेंड का वीडियो शेयर किया, जो इन 17 फोटो से बना है। इसमें CM नायब सैनी के समर्थक उनके और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ नजर आ रहे हैं। इन पर विज ने गद्दार का ठप्पा लगाया था।

अनिल विज ने 3 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 52 सेकेंड का वीडियो शेयर किया, जो इन 17 फोटो से बना है। इसमें CM नायब सैनी के समर्थक उनके और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ नजर आ रहे हैं। इन पर विज ने गद्दार का ठप्पा लगाया था।

CM सैनी और प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली के साथ विवाद से चर्चा में रहे विज अंबाला में यह विवाद ऐसे समय पर उठ रहा है, जब अनिल विज हरियाणा CM नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत कई नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। बयानबाजी के अलावा हाल ही में उन्होंने CM की फोटो पर तक गद्दार का ठप्पा लगा दिया। इसके बाद पार्टी की ओर से अनिल विज को शोकॉज नोटिस भी भेजा गया। जिस पर भी विज ने सवाल उठा दिए कि यह मीडिया में लीक कैसे हुआ। विज ने पार्टी को 8 पन्नों का जवाब भेजा और उसके बाद उसकी कॉपी को फाड़ दिया।

[ad_2]
अनिल विज निकाय चुनाव कैंडिडेट्स लिस्ट से नाराज: समर्थकों के नाम कटे, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष को मेल भेजी, बड़ौली ने लिस्ट होल्ड की – Haryana News

सूरजकुंड मेले में दिखी हरियाणा की शान हुक्का, रस्सी बनाने की मशीन और लालटेन Haryana News & Updates

सूरजकुंड मेले में दिखी हरियाणा की शान हुक्का, रस्सी बनाने की मशीन और लालटेन Haryana News & Updates

‘Kesari Chapter 2 – The Untold Chapter of Jallianwala Bagh’: Akshay Kumar, Ananya Panday film gets release date  Latest Entertainment News

‘Kesari Chapter 2 – The Untold Chapter of Jallianwala Bagh’: Akshay Kumar, Ananya Panday film gets release date Latest Entertainment News