in

अनिल विज की रोहतक बिजली घर में रेड: बोले- मैं AC में बैठने वाला नहीं, अधिकारियों की लाइन काट दूंगा; CM चाहें तो मंत्रीपद छीन लें – Rohtak News Chandigarh News Updates

अनिल विज की रोहतक बिजली घर में रेड:  बोले- मैं AC में बैठने वाला नहीं, अधिकारियों की लाइन काट दूंगा; CM चाहें तो मंत्रीपद छीन लें – Rohtak News Chandigarh News Updates

[ad_1]

रोहतक में अनिल विज ने अधिकारियों को कहा कि बिजली की शिकायत 4 घंटे में निपटानी होगी। 24 घंटे से ज्यादा हुई तो कर्मचारी पर कार्रवाई करो।

हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने रविवार को रोहतक के बिजली घर में रेड कर दी। वहां वे शिकायत ऑफिस में जाकर लोगों की कंप्लेंट चेक करने लगे। दरअसल, विज को एक कार्यक्रम में शिकायत मिली थी कि गली के बीच में ट्रांसफॉर्मर लगा रखा है। जिसके बाद

.

यहां उन्होंने लोगों से फोन पर बात की कि उनकी शिकायत दूर हुई या नहीं। तब गांव मोरखेड़ी के व्यक्ति ने कहा कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अनिल विज ने SE को लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा।

बिजली घर में पहुंचकर लोगों की शिकायत के बारे में जांच करते अनिल विज।

इस दौरान अधिकारी तर्क देने लगे तो विज भड़क गए। उन्होंने कहा- मुझे समझाने की जरूरत नहीं है। मैं फील्ड का आदमी हूं, AC में बैठने वाला नहीं। मैंने सारी जिंदगी धूप में बिताई है। मुझे एक-एक चीज का पता है। मैं अनिल विज हूं, मैं तो इनकी लाइन ही काट दूंगा। लोगों का काम पहले होना चाहिए।

अनिल विज ने एसई को निर्देश दिए कि जो शिकायत 4 घंटे से ज्यादा तक हल नहीं होती, उनकी जांच करते हुए संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए। साथ ही 24 घंटे में भी शिकायत का समाधान नहीं होने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

कर्मचारियों से लोगों की शिकायत के बारे में पूछताछ करते अनिल विज।

कर्मचारियों से लोगों की शिकायत के बारे में पूछताछ करते अनिल विज।

इससे पहले रोहतक में कार्यक्रम के दौरान फिर उनकी अपनी ही BJP सरकार से नाराजगी नजर आई। विज ने कहा कि CM नायब सैनी मंत्रियों की बात सुनें और सरकार को ठीक से चलाएं। जब मैं कह रहा हूं कि सीएम सुनें और सरकार ठीक से चले तो आप समझ जाइए, किसकी चलती है और किसकी नहीं।

ऐसे में उनका इशारा प्रदेश की अफसरशाही की तरफ समझा जा रहा है। विज ने इस दौरान मंत्रीपद छोड़ने, अंबाला में DC को बदलने और CM न बन पाने की टीस समेत सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए।

संकट मोचन मंदिर पहुंचने पर अनिल विज का स्वागत करते मंदिर कमेटी सदस्य

संकट मोचन मंदिर पहुंचने पर अनिल विज का स्वागत करते मंदिर कमेटी सदस्य

अनिल विज की कहीं 5 अहम बातें..

1.मंत्री पद छीनना चाहें तो छीन लें विज ने यह भी कहा कि CM चाहें तो मेरा मंत्रीपद समेत सब कुछ छीन सकते हैं लेकिन सिनियोरिटी और विधायकी नहीं छीन सकते। विज ने मंत्रीपद छोड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वैसे भी मैंने मंत्री होने के बाद भी कोई सुविधाएं नहीं ले रखीं। मैंने कोठी नहीं ली। सिर्फ कार है। वर्करों ने कहा कि कार छीनेंगे तो हम लेकर दे देंगे। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

2. 100 दिन बाद DC बदलने से फर्क नहीं विज ने 100 दिन बाद अंबाला के DC पार्थ गुप्ता को हटाने पर भी नाखुशी जाहिर की। विज ने कहा- सरकार के 100 दिन होने के बाद डीसी बदले या ना बदले, कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने चुनाव जीतने के बाद ही खुले मंच से कहा था कि चुनाव में अधिकारियों ने मेरे खिलाफ काम किया है।

3. मुझे तो मंत्री ने कहा था, अधिकारी नहीं सुन रहे मंत्री श्याम सिंह राणा के ‘हमारी तो चलती है’ के जवाब में विज ने कहा कि अच्छी बात है जो उनकी चलने लगी है, श्याम सिंह राणा ने 10 दिन पहले ही फोन पर कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी मेरी नहीं सुन रहे, आप फोन कर दो। अब उनकी चलने लगी तो अच्छा है। हम तो यही चाहते हैं कि सरकार ठीक से चले।

4. CM न बनने की टीस पर बोले, कभी पद नहीं मांगा विज से पूछा गया कि क्या उनके मन में कोई टीस है कि वह मुख्यमंत्री नहीं बन सके। इस पर विज ने कहा कि मैंने कभी मांगा नहीं, कभी चाहा नहीं और कभी कहा नहीं और न कभी कहूंगा।

मंदिर में जाते हुए मंत्री अनिल विज।

मंदिर में जाते हुए मंत्री अनिल विज।

मैने पढ़ा, कांग्रेस की लिस्ट में कुछ गद्दारों को लिया अनिल विज ने बजट को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को पढ़ना नहीं आता। बुरे आदमी को हर चीज बुरी नजर आती है। पहले पढ़ो, फिर बोलो। कांग्रेस की जिला प्रभारियों की लिस्ट पर उन्होंने कहा कि मैंने पढ़ा है कि कुछ गद्दारों को ले लिया है। आजकल तो गद्दारों का ही बोलबाला है।

केजरीवाल को बताया झूठों का सरदार अनिल विज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, केजरीवाल झूठों का सरदार है। झूठ फैलाकर पैनिक फैलाने का प्रयास किया, जो कानूनन अपराध है। दिल्ली तो बदल गई और भाजपा की सरकार बनेगी। केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का केस है और अभी बरी नहीं हुआ, केवल जमानत हुई है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारियों को सरकार नहीं सौंपेगी।

हरियाणा रोडवेज को बनाएंगे नंबर वन अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में बड़े बदलाव किए हैं। बस पास करने में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ऑटोमैटिक मशीन ला रहे हैं। टूरिज्म विभाग से एग्रीमेंट किया है ताकि यात्रियों को अच्छा भोजन मिल सके।

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर कहा कि सरकारी बस हैं और रोडवेज की बस हैं। रोडवेज के लिए ट्रैकिंग एप बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बस के बारे में जानकारी मिल सकेगी। रोडवेज को नंबर वन बनाकर देंगे। रेलवे कॉर्पोरेशन के आधार पर रोडवेज कॉर्पोरेशन बनाने की योजना भी चल रही है।

***************************

मंत्री अनिल विज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अनिल विज का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला पुष्पा स्टाइल, बोले- मेरी आत्मा की आवाज दबा नहीं सकते

अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुष्पा स्टाइल दिखाते अनिल विज।

अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुष्पा स्टाइल दिखाते अनिल विज।

हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला DC पार्थ गुप्ता के तबादले के बाद पुष्पा मूवी का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला स्टाइल दिखाया है। शनिवार को अंबाला में विज मीडिया से बात कर रहे थे।

विज ने जब पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया तो कहा- ”मैं कुछ नहीं बोलता, मेरी क्या हैसियत है। मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता”। (पढ़ें पूरी खबर)

[ad_2]
अनिल विज की रोहतक बिजली घर में रेड: बोले- मैं AC में बैठने वाला नहीं, अधिकारियों की लाइन काट दूंगा; CM चाहें तो मंत्रीपद छीन लें – Rohtak News

Syria’s interim President lands in Saudi Arabia on first trip abroad, likely a signal to Iran Today World News

Syria’s interim President lands in Saudi Arabia on first trip abroad, likely a signal to Iran Today World News

टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.83 लाख करोड़ बढ़ी:  बैंकिंग शेयरों की खरीदारी सबसे ज्यादा रही, टाटा-कंसल्टेंसी का मार्केट कैप ₹28 हजार करोड़ कम हुआ Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.83 लाख करोड़ बढ़ी: बैंकिंग शेयरों की खरीदारी सबसे ज्यादा रही, टाटा-कंसल्टेंसी का मार्केट कैप ₹28 हजार करोड़ कम हुआ Business News & Hub