in

अनिल अग्रवाल की वेदांता को यूएस में लगा बड़ा झटका, इस कंपनी पर 800 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना Business News & Hub

अनिल अग्रवाल की वेदांता को यूएस में लगा बड़ा झटका, इस कंपनी पर 800 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना Business News & Hub

[ad_1]

भारतीय कारोबारी अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह को अमेरिका में तगड़ा झटका लगा है. एक अमेरिकी कोर्ट ने समूह की एक कंपनी के ऊपर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगा दिया है. यह मामला ट्रेड सीक्रेट से जुड़ा हुआ है.

#

इस कारण लगा 800 करोड़ से ज्यादा जुर्माना

यह जुर्माना वेदांता समूह की ऑप्टिक फाइबर बनाने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (एसटीएल) के ऊपर लगा है. एसटीएल ने खुद एक बयान में यूएस कोर्ट के द्वारा जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी है. कंपनी ने एक बयान में बताया है कि अमेरिकी कोर्ट के द्वारा ट्रेड-रिलेटेड अधिकारों के उल्लंघन के मामले में उसके ऊपर 96 मिलियन डॉलर (करीब 806 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है.

इटली की इस कंपनी के सीक्रेट से जुड़ा मामला

इस मामले में अनिल अग्रवाल की कंपनी स्टरलाइट टेक के ऊपर आरोप लगा था कि उसके पास अवैध रूप से इटली की कंपनी प्रिसमियन के ट्रेड सीक्रेट हैं. उन सीक्रेट में ग्राहकों, नए उत्पादों और विनिर्माण के विस्तार की योजनाएं भी शामिल हैं. इस मामले में साउथ कैरोलाइना में तीन साल से मुकदमा चल रहा था. मामले में अब जाकर आदेश आया है, जो स्टरलाइट के खिलाफ है.

फैसले को चुनौती देगी स्टरलाइट टेक

अनिल अग्रवाल की कंपनी का कहना है कि वह कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है. कंपनी ने कहा है कि वह जल्दी ही कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली है. स्टरलाइट टेक में अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह की 25 फीसदी हिस्सेदारी है. स्टरलाइट टेक को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि उसका राजस्व 1,140 करोड़ रुपये रहा.

इस टॉप एक्जीक्यूटिव पर भी लगा जुर्माना

अमेरिकी कोर्ट ने स्टरलाइट टेक के साथ उसके एक टॉप एक्जीक्यूटिव के ऊपर भी भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना स्टीफन स्जीमैंस्की पर लगा है. स्टीफन स्जीमैंस्की के ऊपर आरोप है कि उन्होंने प्रिसमियन के ट्रेड सीक्रेट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया. वह अगस्त 2020 में स्टरलाइट टेक जॉइन करने से पहले नॉर्थ अमेरिका में प्रिसमियन का ऑप्टिकल फाइबर बिजनेस संभालते थे. उनके ऊपर अमेरिकी कोर्ट ने 2 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है.

#

ये भी पढ़ें: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भारत के किस फैसले से हैं बेहद दुखी?

[ad_2]
अनिल अग्रवाल की वेदांता को यूएस में लगा बड़ा झटका, इस कंपनी पर 800 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

Jio के इन 3 सस्ते प्लान्स में मिलता है अनलिमिटेड 5G डेटा, 500 रुपये से कम है इनकी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Jio के इन 3 सस्ते प्लान्स में मिलता है अनलिमिटेड 5G डेटा, 500 रुपये से कम है इनकी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

वीवीएस लक्ष्मण बने रहेंगे NCA के प्रमुख:  एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल, IPL कोच का ऑफर ठुकराया Today Sports News

वीवीएस लक्ष्मण बने रहेंगे NCA के प्रमुख: एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल, IPL कोच का ऑफर ठुकराया Today Sports News