[ad_1]
आज भी बहुत से लोग PCOS का नाम सुनते ही डर जाते हैं. उन्हें लगता है कि यह कोई बहुत गंभीर या लाइलाज बीमारी है. असल में PCOS एक मैनेज होने वाली समस्या है, जिसे सही खान-पान, एक्सरसाइज़ और डॉक्टर की सलाह से कंट्रोल किया जा सकता है. जब पार्टनर या परिवार को इसकी सही जानकारी नहीं होती, तो डर और शक रिश्ते में कड़वाहट ला देते हैं.

PCOS में पीरियड्स का अनियमित होना आम बात है.लेकिन कई लोग इसे महिला की कमजोरी या बड़ी बीमारी समझ लेते हैं. बार-बार डॉक्टर के चक्कर, दवाइयां और शरीर में होने वाले बदलाव महिला को पहले ही परेशान कर देते हैं. ऊपर से अगर उसे जज किया जाए, तो मानसिक तनाव और बढ़ जाता है, जो रिश्ते पर सीधा असर डालता है.
Published at : 11 Jan 2026 10:53 AM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
[ad_2]
अनियमित पीरियड्स और स्ट्रेस कितना खतरनाक, जानें PCOS कैसे बनता है रिश्ता टूटने की वजह?



