{“_id”:”68a1d4c242fb18ec4a0e8de7″,”slug”:”police-arrested-three-accused-in-aniket-murder-case-2025-08-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अनिकेत हत्याकांड: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को दबोचा, चार अब भी फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी चरखी दादरी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 17 Aug 2025 06:40 PM IST
अनिकेत हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनिकेत पर चाकूओं से हमला किया गया था। रोहतक पीजीआई में इलाज के बाद 16वें दिन अनिकेत की मौत हो गई थी।
अनिकेत हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार – फोटो : संवाद
विस्तार
वाल्मीकि बस्ती निवासी अनिकेत हत्याकांड के तीन आरोपियों को दादरी सीआईए ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सुंदर और अजय झज्जरी वाल्मीकि नगर के जबकि सुधांशु कबीर नगर का रहने वाला है। उन्हें कोर्ट के आदेश अनुसार पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Trending Videos
बता दें कि एक अगस्त को दादरी पब्लिक स्कूल के समीप वाल्मीकि बस्ती निवासी अनिकेत पर चाकूओं से हमला किया गया था। इसके बाद वह 16 दिन तक रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन रहा और शनिवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके बयान पर पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था, लेकिन अब हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि सात आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और चार आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
[ad_2]
अनिकेत हत्याकांड: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को दबोचा, चार अब भी फरार